नेशनल हाईवे पर टूटी पुलिया से दुर्घटना की आशंका

कैसरगंज ब्लाक के रूकनापुर खुर्द बाजार के निकट नेशनल हाईवे पर दो महीने से टूटी पडी पुलिया।

कैसरगंज/बहराइच l एक तरफ सरकार  गड्ढा मुक्त  अभियान चला रही है वही रूकनापुर खुर्द के निकट नेशनल हाईवे पर पुलिया  टूटी हुई है। जिसकी मरम्मत महीनो से नही कराई गयी है जिससे हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। कैसरगंज  बहराइच राजमार्ग  पर स्थित चकसौगहना रुकनापुर खुर्द बाजार में नेशनल हाईवे की पुलिया बीते 3 महीनों से टूटी पड़ी है। जिससे लोग आए दिन हादसे के शिकार होते रहते हैं इस समय शीतकालीन मौसम में घने कोहरे में हादसा अधिक होने की आशंका बनी हुई है।

नेशनल हाईवे के जिम्मेदार व प्रशासन के अधिकारी इसकी  अनदेखी  कर रहे है।ग्रामीण मौलाना मोहम्मद जुनैद,फैजान,  खतीब हुसैन ,रफीक अहमद आदि  ने बताया कि यह पुलिया टूटने की  वजह से आए दिन  दुर्घटना होती रहती हैं कई लोग गंभीर चोटिल भी हो गए हैं। भारी  वाहनो के निकलने की वजह से  पुलिया टूटने का खतरा बना हुआ है  लेकिन प्रशासन प्रशासन कुम्भकर्णी नींद सो रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें