फिरोज पठान एनकाउंटर: योगी सरकार एसटीएफ की टीम को देगी दो लाख का इनाम

लखनऊ  पूर्वांचल में सक्रिय डेढ़ लाख के इनामी बदमाश फिरोज पठान के बस्ती में मुठभेड़ में मारे जाने पर प्रदेश सरकार ने सम्बन्धित एसटीएफ टीम को दो लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

एसटीएफ की गोरखपुर यूनिट के साथ बस्ती जिले के थाना लालगंज क्षेत्र में महादेवा बाजार के पास हुई मुठभेड़ में पूर्वांचल का कुख्यात डेढ़ लाख का इनामी बदमाश फिरोज पठान घायल हो गया था। उसे तीन गोलियां लगी, जिसके बाद फिरोज को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुख्यात अपराधी के पास से 9 एमएम की एक कारबाईन, प्वाइंट 32 बोर का एक पिस्टल और एक देसी तमंचा बरामद हुआ है।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाली पुलिस टीम का उत्साहवर्धन के लिए प्रदेश सरकार की ओर से भी दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में कुख्यात अपराधियों की धर-पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसटीएफ को ये बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। सराहनीय कार्य करने वाली टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए ये घोषणा की गई है।

फिरोज की गिरफ्तारी पर गोरखपुर जोन से एक लाख रुपये तथा प्रयागराज रेंज से 50 हजार रुपये को मिलाकर कुल डेढ़ लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह शातिर अपराधी कई बैंक डकैती एवं लूट की घटनाओं में यह वांछित था। विशेष तौर पर जनपद बस्ती एवं महाराजगंज जिले में हुई बैंक डकैती की घटनाओं तथा कौशाम्बी के दो ग्राहक सेवा केन्द्रों पर किये गये अपराधों में इसकी प्रमुख भूमिका होने के कारण पुलिस को इसकी सरगर्मी से तलाश थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें