पैदल आ रहे परदेशी कामगार भूखा नही जावेगा…

 

अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। प्रदेश कमाने गए लोगो के लिए अब घर वापस लौटना नौ दिन चले अढाई कोस की कहावत चरितार्थ हो वजह भी सबके सामने है इसके बावजूद परदेस से भूंखे-प्यासे पैदल अपने घर आ रहे लोगो को जरवल के सीएचसी मुस्तफाबाद के सामने सोनी मेडिकल के पास व घाघराघाट पर जरवल के हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष सचिन गर्ग द्वारा लाकडाउन के चलते प्रदेश से अपने घर पैदल लौट रहे लोगो को समिति के सहयोगी सेवा दार प्रमोद कसौधन,त्रिवेणी गुप्ता,लवकुश गुप्ता,रौनक गुप्ता, विजय कसौधन,आनन्द सोनी,पंकज,सरीखे तमाम अन्य सेवादारो द्वारा हर रोज सुबह शाम पदयात्री कामगार परदेशियों को भरपेट भोजन का भगवान की तरह भोग लगवाया कर सेवा की जा रही है। वही दूसरी ओर जरवल की पुलिस भी परदेश से आने वालों को उनके गंतव्य स्थान पर सहयोग करती देखी जा रही है जिसमे जरवल चौकी के इंचार्ज अभय सिंह का विशेष योगदान देखा जा रहा है। तो स्वास्थ महकमा व राजस्व विभाग भी पैदल यात्रा कर घर लौटने वाले कामगीरो के प्रति जो भी सहयोग बन रहा है किया जा रहा है।

पैदल आ रहे परदेशी कामगार भूखा नही जावेगा-सचिन

जरवल कस्बा के रहने वाले हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष सचिन गर्ग ने दैनिक भास्कर को बताया कि पूरे देश मे कोरोना वायरस के खतरे को लेकर लॉक डाउन किया गया है लोग घर मे दुबके बैठे हैं लेकिन जो परदेस कमाने गए कामगार जो पैदल यात्रा कर वापस आ रहे हैं उन्हे भूखे जाने दिया जाए संभव नही जब तक लॉक डाउन लगा रहेगा लोग आते रहेगे उन्हे नारायण की तरह हम और हमारे समिति के सेवादारो द्वारा उनकी सेवा की जाती रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें