प्रयागराज में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या, महिला की हालत नाजुक, रायबरेली में वाहन चालक की बदमाशो ने रेता गला

प्रयागराज, 03 जुलाई (हि.स.)। नवाबगंज थाना क्षेत्र के देवा का पुरा गांव में शुक्रवार की भोर एक ही परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर बेहद गम्भीर हालत में मिली महिला को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेज दिया है। हत्या की वजह डकैती प्रतीत हो रही है। पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।

नवाबगंज के देवा का पूरा गांव निवासी विमलेश पाण्डेय उर्फ लल्लन प्रसाद (40) और उसकी पत्नी ऊषा पण्डेय (38), बेटी सोमू (22), बेटा सीबू (19) और बेटा प्रिंस (18) गुरुवार की रात को भोजन करने के बाद घर में सो गए। बताया जा रहा है कि जीवन यापन करने के लिए विमलेश गांव में झोलाछाप चिकित्सक का काम करता था। शुक्रवार सुबह जब उसके घर के पास चाय पीने के लिए कुछ लोग आए तो देखा की वे लोग नहीं उठे हैं। एक व्यक्ति ने दरवाजा को धक्का दिया तो सभी खून से लथपथ पड़े दिखाई दिए। यह देखते ही ग्रामीणों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी।

चार लोगों की हत्या की सूचना पर नवाबगंज इंस्पेक्टर एवं होलागढ़ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तो विमलेश पाण्डेय की पत्नी ऊषा की सांसे चल रही थी। पुलिस ने उसे तत्काल उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेज दिया और सनसनी खेजवारदात की सूचना सीनियर अफसरों को दी।

हत्या की खबर मिलते ही क्षेत्राधिकारी सोरांव एवं अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार नरेन्द्र कुमार सिंह, एसपी क्राइम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिंक टीम एवं खोजी कुत्ता को बुलाया। घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिंक टीम ने जांच शुरू कर दी है। हत्या की वजह पर पुलिस कोई क्लू नहीं जुटा पायी है। पुलिस का मानना है कि मामला लूट से जुड़ा लग रहा है। लेकिन जबतक जांच पूरी नहीं हो जाती, तबतक कुछ नहीं कहा जा सकता है।

अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर समेत चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है। उसकी पत्नी को घायलावस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

रायबरेली : वाहन चालक की गला रेतकर हत्या, शव नाले में फेंका

रायबरेली,  । वाहन चालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई और शव को एक नाले में फेंक दिया। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने चालक के शव को देखा और पुलिस को सूचना दी।

महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के दौतरा निवासी प्रदीप पांडेय(25) पुत्र प्रमोद कुमार पांडेय की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को उसका शव बघैल गांव के पासनैया नाला से बरामद हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय, सीओ महाराजगंज राघवेंद्र चतुर्वेदी, कोतवाल अरुण कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से जांच करते हुए जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया। बताया जाता है कि प्रदीप चौपहिया वाहन चालक था।

वह गुरुवार को बोलेरो लेकर बछरावां बुकिंग पर गया था। आज सुबह ग्रामीणों ने नैया नाला के पास उसका शव देखकर पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनाक्रम से मालूम होता है कि हत्या कहीं और की गई है और घटना को छिपाने के लिए लाश यहां लाकर फेंकी गई है। उधर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का अपने ही भाई से बाबा की जमीन को लेकर विवाद था। फिर भी पुलिस घटना के पीछे विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें