यूपी के इस जिले में फर्जी कागजों पर नौकरी करते मिले चार प्रधानाध्यपक, रिपोर्ट दर्ज

फर्रुखाबाद, । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एसआईटी जांच में फर्जी कागजों पर नौकरी करते पाए गए चार प्रधानाध्यापकों पर सोमवार को अलग अलग थानों में मुकदमा मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

नवाबगंज विकासखंड क्षेत्र में अलग-अलग विद्यालयों में फर्जी अभिलेखों पर नौकरी करते पाए गए नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय सिल्सन्दा के प्रधानाध्यापक गया प्रसाद पुत्र हरद्वारी लाल निवासी ग्राम मुजफ्फरपुर पट्टी खेड़ा कुनिया फर्रुखाबाद , प्राथमिक विद्यालय बिराहिमपुर के प्रधानाध्यापक कमरुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी शिवाजी नगर थाना मोहम्मदाबाद, प्राथमिक विद्यालय बमुलिया के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम अमरापुर थाना मेरापुर, प्राथमिक विद्यालय मिलकिया पहाड़पुर के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा पुत्र राम लड़ईते मिश्रा निवासी मोहल्ला सुमेर चंद थाना अलीगंज जनपद एटा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ललित मोहन पाल ने थाना मेरापुर तथा थाना नवाबगंज में प्रार्थना पत्र दिए। खंड शिक्षा अधिकारी ललित मोहन पाल ने बताया कि 4 शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए अलग-अलग थानों में तहरीर दे दी है।

जिसका थानाध्यक्षों के बताए अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ।खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह चारों अध्यापक एसआईटी जांच में फर्जी अभिलेखों पर नौकरी करते पाए गए । इस सभी प्रधानाध्यको से बेतन की रिकबरी की जयेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें