अंबानी से लेकर रतन टाटा तक, जानें कितने करोड़ के घर में रहते हैं ये टॉप 5 बिजनेसमैन

 मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर लोगों में से एक है, उनका घर एंटीलिया मुंबई की सबसे खूबसूरत इमारतों में से एक है । इसकी कीमत सुनेंगे तो आपके भी होश उड़ जाएंगे । लेकिन अंबानी अकेले नहीं हैं, खूबसूरत और आलीशान घरों की लिस्‍ट में देश के कई बड़े बिजनेसमैन के घर भी शामिल हैं । आगे जानें कुछ ऐसी ही जानकारी, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे । आम जन जहां कुछ लाख का आशियाना तक ताउम्र नहीं बना पाते, वहीं ये बिजनेसमैन करोड़ों के घर में रहते हैं ।

मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी
मुकेश अंबानी लगभग 12 हजार करोड़ रुपए की खूबसूरत 27 मंजिला एंटीलिया में रहते हैं । फोर्ब्स रिपोर्ट के मुताबिक  इस घर की कीमत 2 बिलियन डॉलर यानी लगभग 12 हजार करोड़ रुपए है । मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी के घर की कीमत सुनकर भी आपके होश उड़ जाएंगे । अनिल मुंबई के पाली हिल में रहते हैं, यह बिल्डिंग 66 मीटर ऊंची है । अनिल अंबानी के घर की कीमत 5 हजार करोड़ रुपए है ।

रतन टाटा
देश के चर्चित उद्योगपति रतन टाटा का बंगला मुंबई के कोलाबा में है । 3 मंजिला पैलेटियल हाउस करीब 15000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है ।  उनके घर की कीमत लगभग 125-150 करोड़ रुपये है ।

गौतम सिंघानिया
रेमंड ग्रुप के मालिक गौतम सिंघानिया का मालाबार हिल्स में 36 मंजिल का जेके हाउस हैं । इस बिल्डिंग में मौजूद लग्जरी की बात करें तो इसमें स्विमिंग पूल से लेकर जिम, स्पा, म्यूजियम और हेलिपैड जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं । कुल कीमत कीमत लगभग 7100 करोड़ रुपए है ।

विजय माल्या
वहीं भारत के भगोड़े विजय माल्या का बेंगलुरु में बना आलीशान पेंट हाउस 35 मंजिला है । इस अपार्टमेंट की कीमत लगभग 130 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है । यह स्काई मैंशन 40 हजार वर्गफीट में बना है, यहां से बेंगलुरु शहर के हर हिस्से को आसानी से देखा जा सकता है ।

नवीन जिंदल
हरियाणवी उद्योगपति नवीन जिंदल के पिता ओम प्रकाश जिंदल स्‍टील कारोबारी थे । नवीन सिर्फ महंगी कार ही नहीं घुड़सवारी के भी काफी शौकीन हैं । उनका आलीशान घर दिल्ली के लुटियन जोन में है, इसकी कीमत 125 से 150 करोड़ रुपए आंकी जाती है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें