गाजियाबाद : अब निजी अस्पतालों में भी बनेंगे गोल्डन कार्ड

सीएमओ ने दिए आयुष्मान डेस्क को सक्रिय करने के आदेश

जनपद के 24 निजी अस्पताल हैं योजना में शामिल 

गाजियाबाद ।आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनवाने में अब और सहूलियत होगी। अब ये कार्ड निजी अस्पतालों में आयुष्मान हेल्प डेस्क पर भी बनेंगे। आयुष्मान भारत योजना में शामिल जनपद के सभी 24 अस्पतालों को आयुष्मान हेल्प डेस्क को सक्रिय करने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनके गुप्ता ने दिये हैं। यह निर्णय लाभार्थियों की भीड़ को देखते हुए लिया गया है। सीएमओ ने बताया कि एक माह में जनपद में एक लाख गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य है।

आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डा. आरके यादव ने बताया कि जनपद में योजना के करीब 75 हजार लाभार्थी परिवार हैं। योजना के लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज मिलता है। बीमार होने की स्थिति में लाभार्थी परिवार के सदस्य सरकारी अस्पतालों के अलावा योजना से संबद्ध निजी अस्पतालों में भी उपचार करा सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी परिवार के हर सदस्य का गोल्डन कार्ड होना जरूरी है। नोडल अधिकारी ने बताया कि अब तक 35 हजार से अधिक गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं। जनपद के पांच सरकारी अस्पतालों (सीएचसी मुरादनगर, डासना, संयुक्त जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल और जिला एमएमजी अस्पताल) में गोल्डन कार्ड बनाने का काम चल रहा है।

सरकारी अस्पतालों में गोल्डन कार्ड बनवाने वालों की भीड़ को देखते हुए सीएमओ ने योजना से संबद्ध सभी 24 निजी अस्पतालों में बनी आयुष्मान हेल्प डेस्क को सक्रिय करते हुए वहां भी गोल्डन कार्ड बनाए जाने के आदेश दिए हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि जनपद में करीब साढ़े तीन लाख गोल्डन कार्ड बनाए जाने हैं।

 

आयुष्मान योजना से संबद्ध निजी अस्पताल :

एमिकेयर हॉस्पिटल, इंदिरापुरम

एपेक्स हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर, राजनगर एक्सटेंशन

अटलांटा मेडीवल्र्ड मल्टी स्पेशियलटी हॉस्पिटल, वसुंधरा

चौधरी मल्टी स्पेशियलटी हॉस्पिटल, लोनी

क्लीयरमेडी हॉस्पिटल एंड कैंसर सेंटर, वसुंधरा

दृष्टि आई एंड ईएनटी केयर, वैशाली

मीनाक्षी हॉस्पिटल, कौशांबी

गणेश हॉस्पिटल, नेहरू नगर

पन्नालाल श्यामलाल हॉस्पिटल, नेहरू नगर

जियो हॉस्पिटल, मयूर विहार फेस-तीन

गुप्ता हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर, मुरादनगर

आईटीएस सूर्या हॉस्पिटल, मुरादनगर

जीवन हॉस्पिटल एंड स्टोन सेंटर, मोदीनगर

कृष्णा हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेंटर, पटेल नगर

लायंस आई हॉस्पिटल, कविनगर

मानव हॉस्पिटल, कविनगर

मैक्सवैल मल्टी स्पेशियलटी हॉस्पिटल, हापुड़ रोड

शकुंतला देवी हॉस्पिटल, जीटी रोड

शिवायन मल्टी स्पेशियलटी हॉस्पिटल, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन

श्रेया हॉस्पिटल, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन

शिवम हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर, राजनगर

सुदर्शन मल्टी स्पेशियलटी हॉस्पिटल, भाटिया मोड़

यशोदा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, नेहरू नगर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें