घिरोर पुलिस ने वारंटी गिरफ्तार कर भेजा जेल


घिरोर/मैनपुरी- पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना प्रभारी निरीक्षक पहलवान सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सोहनपाल के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर कोसमा हिन्दून से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट से वांछित वारंटी करुआ उर्फ पराठा पुत्र राधेश्याम निवासी कोसमा हिनूद थाना घिरोर मैनपुरी को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेश व निर्देशो का पालन करते हुए वारंटी को न्यायालय कोर्ट मैनपुरी पेशी के लिए भेज दिया। कोर्ट भेजे गए करुआ उर्फ पराठा पुत्र राधेश्याम निवासी कोसमा हिनूद थाना घिरोर पर धारा 392, धारा 460, धारा, 457 धारा, 25 ए आर्म्स एक्ट के करीब 35 वर्ष पहले मुकद्दमे दर्ज रहे हंै।

घिरोर पुलिस ने थाने में अपराधियों की कराई परेड
घिरोर/मैनपुरी- सोमवार को थाना प्रभारी निरीक्षक पहलवान सिंह ने थाना क्षेत्र के नए पुराने अपराधियों को थाना परिसर में बुलाकर एक परेड कराई व उन्हें अपराध न करने की शपथ दिलाई। थाना प्रभारी ने अपराधियों को बताया कि अपराध करने से न केवल उन्हें बल्कि उनके परिवार को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनके अपराधों के कारण कभी-कभी उनके बच्चों व परिवार को समाज में लज्जित होना पड़ता है। इसलिए अपनी वाणी व व्यवहारिकता पर संयम रखें और अपराध से बचें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें