Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, बाज़ार में दोबारा लॉन्च हुए 149 और 98 रुपये वाले प्लान

रिलायंस जियो ने 98 रुपये का अपना प्रीपेड प्लान अपडेट कर दिया है। कंपनी ने अपने टैरिफ पोर्टफोलियो को रिवाइज करने के बाद इस प्लान को अपडेट किया है। बदलाव के साथ रिलायंस जियो के इस प्लान में पहले के मुकाबले ज्यादा एसएमएस मिलता है। 98 रुपये के प्रीपेड प्लान में 2 जीबी हाइ स्पीड डेटा मिलता है। इसके साथ ही प्लान जियो टू जियो और लैंडलाइन पर वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी प्रदान कर रही है।

पिछले हफ्ते जियो ने अपने टैरिफ लाइनअप को रिवाइज किया था। इसमें जियो 129 रुपये का प्लान प्रदान कर रही है। जियो ने 98 रुपये के प्लान में बदलाव वोडाफोन और एयरटेल के नए प्रीपेड प्लान जारी करने के बाद किया है। जियो डॉट कॉम की लिस्टिंग के मुताबिक 98 रुपये के जियो प्रीपेड प्लान में 300 एसएमएस प्रतिदिन 28 दिनों की वैधता के साथ मिलते है, जो पहले सिर्फ 100 एसएमएस तक थे।

जियो 98 रुपये के प्लान में एसएमएस लाभ के अतिरिक्त उपभोक्ताओं को 2जीबी हाई स्पीड डेटा प्रदान किया जाएगा। कोटा खत्म होने के बाद उपभोक्ताओं को 64 केबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा। इस प्लान में जियो से जियो और जियो से लैंडलाइन कॉलिंग लाभ भी मिलेगा। हालांकि नॉन जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए उपभोक्ताओं को आईयूसी टॉप अप वाउचर का विकल्प का सहारा लेना पड़ेगा।

इसमें नॉन जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए कोई सुविधा नहीं मिलती है। जियो के 98 रुपये के प्लान को उपभोक्ता जियो डॉट कॉल, माय जियो एप या थर्ड पार्टी रिचार्ज प्लेटफॉर्म के जरिए खरीद सकते हैं। हाल में ही जियो ने अपने पोर्टफोलियो में 129 रुपये से लेकर 2,199 रुपये तक के कई प्लान जोड़े हैं।

149 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स
टैरिफ रिवाइज होने के बाद जियो के पोर्टफोलियो में डेली 1जीबी डेटा वाले प्लान खत्म हो गए थे। कई यूजर्स को इससे काफी परेशानी होने लगी थी। जियो ने यूजर्स की जरूरत को समझते हुए 149 रुपये वाले प्लान को फिर से उपलब्ध करा दिया है।

NBT

प्लान में यूजर्स को 24 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। यह प्लान डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ आता है। प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को जियो-टू-जियो कॉलिंग फ्री मिलती है। वहीं, दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इसमें 300 FUP मिनट मिलते हैं। यूजर्स को इस प्लान के साथ रिलायंस जियो के ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

98 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट
98 रुपये के इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए कुल 2जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए काफी काम का है जिन्हें कॉलिंग ज्यादा पसंद है। प्लान में जियो-टू-जियो कॉलिंग फ्री है।

NBT

जियो का 98 रुपये वाला प्लान आया वापस

जियो नेटवर्क के बाहर कॉल करने के लिए यूजर्स को IUC वाउचर से रिचार्ज कराना होगा। आईयूसी वाउचर्स की शुरुआत 10 रुपये से होती है। प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें