Google Chrome में आया नया पासवर्ड प्रोटेक्शन फीचर, CEO सुंदर पिचाई ने किया ट्वीट

Google Chrome यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि अब आपका गूगल अकाउंट पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा। वो इसलिए कि गूगल अपने यूजर्स के लिए नया पासवर्ड प्रोटेक्शन फीचर लेकर आई है जिसकी मदद से अब जब भी आपके अकाउंट पर कोई अटैक होगा या उससे छेड़छाड़ होगी तो आपको तुरंत इसकी जानकारी मिलेगी। Google CEO Sundar Pichai ने खुद इसकी जानकारी एक ट्वीट के माध्यम से दी है।

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, आपको ऑनलाइन सेफ रखने के लिए गूगल क्रोम अब आपके यूजरनेम या पासवर्ड से होने वाली कोई भी छेड़छाड़ हुई है या फिर उसे सर्च किया गया तो आपको तुरंत इसका अलर्ट करेगा।

उन्होंने यह भी अश्वासन दिया कि क्रोम ब्राउजर अपने यूजर को किसी भी गलत या दोषपूर्ण वेबसाइट पर विजिट करने पर अलर्ट जारी करेगा। पिचाई ने लिखा, ‘हम लोग फिशिंग प्रोटेक्शन सिस्टम को भी डेस्कटॉप के लिए बेहतर कर रहे हैं। ताकि जब भी यूजर किसी दोषपूर्ण वेबसाइट पर जाते हैं तो क्रोम आपको इसका अलर्ट जारी करेगा।’ उन्होंने आगे लिखा कि फिशिंग एक तरह का सोशल इंजीनियरिंग अटैक है जो अक्सर यूजर के डेटा मसलन लॉगिन आईडी और क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुराने के लिए किया जाता है।

अपने ब्लॉग में गूगल ने बेटर पासवर्ड प्रोटेक्शन इन क्रोम टाइटल के नाम से की गई पोस्ट में कंपनी ने इस नए फीचर की जानकारी दी है। इसमें इस फीचर के बारे में डिटेल्स देते हुए कंपनी ने लिखा है, गूगल ने सबसे पहले इसी साल इस तकनीक को शुरू किया था जो पासवर्ड चेकअप एक्सटेंशन के नाम से लाई गई थी। अक्टूबर में यह गूगल अकाउंट में पासवर्ड चेकअप का हिस्सा बन गई जहां आप अपने सेव किए गए पासवर्ड्स को कभी भी स्कैन कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें