अब सड़कों पर नजर आएगी नई किस्म की गाड़ी, सरकार ने दी क्वॉड्रीसाइकिल को मंजूरी

नई दिल्ली: किफायती चौपहिया वाहन का नया खंड बनाते हुए सरकार ने शुक्रवार को क्वॉड्रीसाइकिल को गैर-परिवहन वाहन के रूप में मंजूरी दे दी है, जिससे इसके निजी उपयोग का रास्ता साफ हो गया है। क्वॉड्रीसाइकिल एक ऐसा वाहन है, जिसमे चार पहिया होते हैं तथा यह कम पॉवर वाला कम स्पीड में चलनेवाला वाहन होता है।

Image result for क्वॉड्रीसाइकिल

बयान में कहा गया, ‘परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर वाहन कानून 1988 के अंतर्गत क्वॉड्रीसाइकिल को एक गैर-परिवहन वाहन के रूप में शामिल करने की अधिसूचना जारी की है।’ कानून के अंतर्गत क्वॉड्रीसाईकिल की केवल परिवहन के लिए इस्तेमाल की इजाजत दी गई थी, लेकिन अब इसे गैर-परिवहन के लिए इस्तेमाल करने योग्य बना दिया गया है।

Image result for क्वॉड्रीसाइकिल

बजाज ऑटो का क्यूट देश में निर्मित पहला क्वाड्रीसाइकिल है, जिसे 2012 में लांच किया गया था। लेकिन नियामक और सुरक्षा चिंताओं के कारण इसे लांच नहीं किया जा सका। लेकिन अब इसे बाजार में उतारा जा सकेगा। आईसीआरए के उपाध्यक्ष (कॉर्पोरेट सेक्टर रेटिंग्स) अशीश मोदानी ने कहा, ‘क्वाड्रीसाइकिल को चार पहिया ऑटो के रूप में माना जाता है, इसलिए इसका प्रयोग मुख्य तौर से वाणिज्यिक रूप से ही होगा।’ ग्रांट थारट्रन इंडिया के श्रीधर वी परमार के मुताबिक, ‘वर्तमान परिदृश्य में यह दोपहिया वाहनों के लिए प्रतियोगी हो सकता है। साथ ही दोपहिया से चारपहिया की तरफ स्थानांतरित होनेवाले लोग इसे खरीदेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें