10वीं पास के लिए इन पदों पर निकली सरकारी नौकरियां, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि 

बेरोजगार युवाओ के नौकरी करने का बड़ा मौका मिल रहा है.. अगर आपभी अच्छी नौकरी  की तलाश कर रहें हैं तो आपके लिए ये बड़ी खुशखबरी है। इससे के लिए बस आपकों यह खबर पढऩी है और इस नौकरी के लिएआवेदन करना हैै, बता दे नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं अगर आप आवेदन करने के इच्छुक है तो नीचें दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

दरअसल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने एएनएम के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार झारखंड कर्मचारी चयनन आयोग (JSSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि JSSC Recruitment 2019 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर 2019 है। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर 2019 है। नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफरी) के 1698 पदों, एएनएम (बैकलॉग) के 287 पदों कुल मिलाकर 1985 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, शैक्षणिक योग्यता और सैलरी के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

  • एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफरी) और एएनएम (बैकलॉग) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ मैट्रिक या 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवार ने 18 महीने की एएनएम प्रशिक्षण परीक्षा उत्तीर्ण की हो। उम्मीदवार का झारखंड राज्य नर्सिंग काउंसिल से निबंधित होना जरूरी है। इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 5200-20200, 2400 ग्रेड पे की सैलरी मिलेगी।
  • सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्रसीमा में 2 वर्ष की छूट मिलेगी।
  • इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1200 रुपये चुकाने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये चुकाने होंगे।
  • एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफरी) और एएनएम (बैकलॉग) के पदों पर उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा और मेरिट पर आधारित होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें