सम्राट विक्रमादित्य सेवा केंद्र का 16 दिसम्बर को लोकार्पण करेंगी राज्यपाल

 
लखनऊ  सेवा भारती, अवध प्रांत अपने अनगिनत सेवा कार्यों के क्रम में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में सम्राट विक्रमादित्य सेवा केंद्र कल 16 दिसंबर दिन सोमवार को स्थापित करने जा रहा है। इस सेवा केंद्र का लोकार्पण राज्यपाल माननीया आनंदीबेन पटेल जी करेंगी। उनके मुख्य अतिथ्य के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर संयुक्ता भाटिया व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल जी रहेंगे।
संघ के वरिष्ठ प्रचारक व पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र सेवा प्रमुख नवल जी का मुख्य उद्बोधन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता केजीएमयू के कुलपति प्रोफेसर प्रोफेसर एम एल बी भट्ट करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संयोजक ओमप्रकाश पांडेय व संयोजक राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि अटल बिहारी बाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में कल माननीय राज्यपाल जी अपराह्न 1:00 बजे सम्राट विक्रमादित्य सेवा केंद्र के स्थापित करने की घोषणा करते हुए इसे लोकार्पित करेंगी।
यह केंद्र रिहैबिलिटेशन एंड आर्टिफिशियल लिंब सेंटर में सेवा भारती के मार्गदर्शन में नववर्ष चेतना समिति द्वारा संचालित होगा। इसमें स्ट्रेचर, व्हील चेयर और रोगी के अन्य किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सहयोगियों की निरंतर उपलब्धता निशुल्क रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें