सैलरी-पदोन्नित से नाराज एयर इंडिया के 120 पायलटों का सामूहिक इस्‍तीफा

नई दिल्‍ली. सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया के 120 पायलटों ने सामूहिक रूप से इस्‍तीफा दे दिया है। दरअसल पायलटों ने ये इस्‍तीफा सैलरी और प्रमोशन को लेकर नाराजी व्‍यक्‍त करते हुए दिया है।

उल्‍लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा करीब 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज में फंसी सरकारी विमानन कंपनी की हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू करने के फैसले के बाद पायलटों  ने ये इस्‍तीफा दिया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार एयरबस A-320 के 120 पायलट ने सैलरी और प्रमोशन को लेकर रखी गई मांगें पूरी नहीं किये जाने के बाद प्रबंधन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

इस्तीफा देने वाले एक पायलट ने बातचीत में यहा बताया कि एयर इंडिया प्रबंधन को हमारी शिकायतें सुननी चाहिए। सैलरी में बढ़ोतरी और प्रमोशन को लेकर हमारी मांग बहुत दिनों से पेंडिंग है, लेकिन  वे हमें भरोसा देने में असफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय पर सैलरी भी नहीं मिल पा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें