कल्पना टावर बिल्डिंग में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे बिल्डिंग को किया सेनेटाइज

कानपुर: कल्पना टॉवर की पूरी बिल्डिंग को लॉकडाउन किया जा रहा है।*कल्पना टॉवर का मेन गेट भी बंद किया गया सेनीटाइज की गई बिल्डिंग,6 लोगों को संक्रामक रोग अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड भेजा गया

ज्ञान प्रकाश अवस्थी
कानपुर :वायरस के संक्रमण से ग्रसित बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की खबर के बाद से ही स्थानीय स्तर पर हलचल तेज हो गई. सबसे ज्यादा दहशत में उस कल्पना टॉवर के निवासी नजर आए, जहां पर कनिका कपूर आयी हुई थीं. शाम को प्रशासनिक मशीनरी में हलचल हुई तो नगर आयुक्त, सीएमओ के साथ फोर्स भी विष्णुपुरी स्थित कल्पना टॉवर पहुंची. यहां पर 6 लोगों को संक्रामक रोग अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड भेजा जा रहा है, हालांकि अभी इसकी कोई अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहा है. इसके अलावा अपार्टमेंट के गेट को बंद कर इंट्री भी रोक दी गई.

कोरोना वायरस संक्रमित पायी गई बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के बारे में दोपहर में आयी इस जानकारी के बावजूद स्वास्थ्य विभाग का रवैया बहुत ढीला रहा. वहीं, विष्णुपुरी स्थित कल्पना टॉवर में रहने वाले लोग भी दहशत में आ गए. कोरोना वायरस की इसी दहशत के बीच टॉवर में रहने वाले लोग स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का इंतजार करते रहे. शाम को स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ नगर आयुक्त अक्षय​ त्रिपाठी, एसीएम, सीएमओ समेत अन्य अफसर और फोर्स पहुंची.

कुल 68 लोग पार्टी में थे शामिल!
बताया जा रहा है कि अफसरों ने कल्पना टॉवर जाकर जब जांच की तो पूछताछ में पता चला कि गृह प्रवेश की पार्टी में 68 लोग शामिल थे. बाकी अन्य लोगों की पड़ताल की जा रही है. इसके अलावा माइक से घोषणा की गई कि जो लोग अपने फ्लैट्स के अंदर हैं, वह बाहर न निकलें. सूत्रों के मुताबिक, कई लोगों के ब्लड सैंपल भी जांच के लिए लिए गए हैं.

पूरे कल्पना टॉवर को किया गया सैनीटाइज
वहीं, कल्पना टॉवर को भी सैनीटाइज किया गया. नगर निगम की टीम ने कल्पना टॉवर में बाहर और फ्लैट्स को सैनीटाइज किया. इसके अलावा आसपास के क्षेत्र में फॉगिंग भी करायी गई. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पर हर किसी से संपर्क कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि कनिका के संपर्क में कौन- कौन आया.

कल्पना टॉवर के मुख्य गेट को किया गया बंद
यहां आते ही अफसरों ने कल्पना टॉवर के मुख्य गेट को बंद करा दिया, जिससे कि किसी बाहरी शख्स की इंट्री न हो सके. बताया जा रहा है कि यहां से आठ लोगों को संक्रामक रोग विभाग के आईसोलेशन सेंटर भेजा गया है. यह लोग कनिका के रिश्तेदार हैं या फिर कोई और, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पायी. देर शाम तक यहां पर प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अफसर मौजूद रहे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें