विश्व स्तनपान सप्ताह मे सुझाए गए हेल्थ बेबी के सुझाव

क़ुतुब अंसारी
बहराइच। विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष  में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग विशेश्वरगंज और मिशन जीएसके के सहयोग से संचालित अंश परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में स्तनपान पर जन जागरूकता के उद्देश्य से हेल्दी बेबी शो और जागरूकता गोष्ठी का आयोजन ग्राम पंचायत खानपुर मल्लो में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्री बच्चा प्रसाद तिवारी ने की।
 इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं और किशोरियों को संबोधित करते हुए अंश परियोजना के वरीय जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अगर बच्चा मां का दूध पिएगा तो वह शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होगा साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि स्तनपान कराने से जहां मां और बच्चे के बीच का जुड़ाव बढ़ता है वही पहला गाढ़ा पीला दूध बच्चे के पहले टीके का काम करता है। स्तनपान कराने से जहां मां को स्तन कैंसर होने की संभावना कम हो जाती है वही स्तनपान कराने से मां  जल्दी गर्भधारण से भी बच सकती है।
हेल्दी बेबी शो के दौरान गांव की ही आरोही को प्रथम, अहम को द्वितीय  एवं सुल्तान को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त  रोशनी, मोहम्मद निसार,  शिवांश, फूलजहां  और नेहा  को  सांत्वना पुरस्कार  प्रदान किया गया।ग्राम प्रधान बच्चा प्रसाद तिवारी ने पुरस्कारों का वितरण किया।  कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री नीता मिश्रा  एवं रीता जयसवाल ने महिलाओं को स्तनपान  से जुड़े संदेश लिखी हुई राखियां भी बांधी और साथ ही साथ उपस्थित सभी लोगों को स्तनपान को बढ़ावा देने हेतु शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंश परियोजना के ब्लॉक समन्वयको मोहम्मद सईद, मोहम्मद, इरफान नरेंद्र कुमार एवं हुस्न बानो का विशेष सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें