पाताल लोक’ की प्रड्यूसर अनुष्का शर्मा और अमेजन प्राइम वीडियोज़ को हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस

प्रड्यूसर अनुष्का शर्मा की अमेजन वेबसीरीज पाताल लोक इन दिनों कई वजहों से काफी चर्चा में रही है। हाल में रिलीज हुई वेबसीरीज ‘पाताल लोक’ को काफी सराहना मिल रही है लेकिन विवादों से भी यह बच नहीं पा रही है। अब इस शो के तीसरे एपिसोड को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से प्रड्यूसर अनुष्का शर्मा को नोटिस भेजा गया है। दरअसल इस सीरीज सिख समुदाय की छवि को खराब करने का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की गई है, जिसपर कोर्ट ने ऐक्ट्रेस को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

कोर्ट ने इस मामले में मेकर्स को सोमवार को नोटिस भेजा है। याचिका दायर करने वाले ने इस शो के तीसरे एपिसोड पर इतिहास खराब करने को लेकर आपत्ति जताई है, जो पंजाब के एक गांव की कहानी पर बेस्ड है।

वकील गुरदपिंदर सिंह ढिल्लों ने अपनी इस दायर याचिका में कहा है कि वेब सीरीज में जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण ढंग से सिखों की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाताल लोक पर के प्रड्यूसर्स पर आरोप लगाया गया है कि इसके तीसरे एपिसोड में सिखों को बदनाम करते हुए दिखाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह सिख समुदाय दलित और पिछड़ी जातियों का उत्पीड़न करते थे। इसके अलावा इसमें सिखों द्वारा महिला का यौन उत्पीड़न करते हुए भी दिखाया गया है।

बता दें कि इससे पहले भी पाताल लोक पर नेपाली और नॉर्थ ईस्ट के लोगों की भावनाएं आहत किए जाने का आरोप लगा था। इसके बाद बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने भी इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। विधायक ने कहा कि एक अपराधी किस्म के किरदार के साथ उनकी तस्वीर को मॉर्फ्ड करके लगाया गया है और गुर्जर जाति के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। विधायक ने प्रड्यूसर अनुष्का शर्मा के खिलाफ रासुका लगाए जाने की मांग भी की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें