मप्र के बड़वानी में भीषण सड़क हादसे में परिवार के पांच की मौत, एक की हालत गंभीर

बड़वानी । मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार और ट्राले की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी अनुसार बड़वानी के ग्राम अंजड़ निवासी मिर्जा परिवार के छह लोग रविवार सुबह कार में सवार होकर खरगोन जिले के कसरावद शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान जिले के मंडवाड़ा के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने कार को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राला कार के ऊपर चढ़ गया। ट्राले के नीचे आने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार में बैठे पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुुंची और कार में फंसी घायल बच्ची को बाहर निकाला। उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद पुलिस ने क्रेन के जरिए ट्राले को कार के ऊपर से उठाया गया और फिर शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों में अकील मिर्जा, उसकी छोटी बेटी, मुबारीक टेलर, उसकी पत्नी और एक अन्य शामिल है। अकील की दूसरी बेटी घायल है। पुलिस का कहना है कि हादसा कैसे हुआ अभी इसका पता नहीं चल सका है।

शिवराज ने दुर्घटना पर दुख जताया
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए घायल बच्ची के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। शिवराज ने ट्वीट कर लिखा ‘बड़वानी में हुए भीषण सड़क हादसे में हताहत हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें, परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति दें तथा घायल बेटी को शीघ्र स्वस्थ करें’।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें