यूपी में तेज़ रफ़्तार का कहर, दो अलग-अलग हादसों में 9 लोगों की मौत

पीलीभीत के असम हाईवे पर थाना गजरौला क्षेत्र में बिठोरा के पास बीती देर रात एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हैं। मृतकों में 3 बच्चे भी हैं। सभी मृतक पूरनपुर की सुधीर कालोनी के निवासी हैं।

यह हादसा तब हुआ, जब यह परिवार एक शादी समारोह से पीलीभीत की ओर से लौट रहा था। जनपद के थाना गजरौला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बंगाली कॉलोनी के निकट पीलीभीत से पूरनपुर की ओर जाती हुई एक कार खराब मौसम के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें 10 लोग सवार थे। पुलिस अधीक्षक पीलीभीत एवं थाना गजरौला पुलिस द्वारा तत्काल मौका मुआयना किया गया एवं घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया।

इस वाहन में कुल 10 लोग सवार थे, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त अश्वनी उपाध्याय (30 वर्ष), अमित कश्यप (32 वर्ष), नोनी (10 वर्ष), गोलू (5 वर्ष), लव (5 वर्ष) के रूप में हुई। घायलों की पहचान रेखा उपाध्याय, मिनी, सुषमा, आशा, और उदय के रूप में हुई है। सीओ सिटी धर्म सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाए जा रहे हैं।

एटा में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत

एटा। जिले में गुरुवार की रात हुई विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में दो लोग जलेसर कोतवाली क्षेत्र की घटनाओं में जबकि एक-एक व्यक्ति सकरौली व मिरहची में मरे हैं।

घटनाक्रम के अनुसार जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव कोसमा में रात करीब 9.30 बजे हुई दुर्घटना में जलेसर से दावत खाकर बाइक से अपने गांव लौट रहे 35 वर्षीय विनोद कुमार निवासी महापुर, सकरौली की बाइक में बैगनआर की टक्कर से मौत हुई है। जलेसर कोतवाली क्षेत्र में ही सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात 35 वर्षीय युवक की मौत हुई है।
इसके अलावा सकरौली थानाक्षेत्र के इसौली-जलेसर मार्ग पर मथुरा से अपने घर लौट रहे 45 वर्षीय शक्तिवीर पुत्र बालमुकंद निवासी जरानीखुर्द, सकरौली की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।
एक अन्य दुर्घटना में मिरहची में एक बारात में चल रहा 30 वर्षीय रजत पुत्र हरनारायन निवासी नगला राठौर, मिरहची की अचानक कैंटर से रौंदे जाने से मौत हो गई। इस मामले में युवक के परिजनों ने कुछ देर मिरहची में जाम लगाने का भी प्रयास किया किन्तु पुलिस ने समझाबुझाकर शव को अन्त्यपरीक्षण हेतु भिजवाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें