HMD Global ने भारतीय बाजार में अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Nokia 6.2 स्मार्टफोन किया लॉन्च

HMD Global ने Nokia 6.2 और Nokia 7.2 को कुछ समय पहले पेश किया था। वहीं अब कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Nokia 6.2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ​ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन में कई खास फीचर्स दिए गए हैं। Nokia 6.2 को मिड-रेंज में लॉन्च किया गया है और इसे पिछले दिनों भारत में लॉन्च किए गए Samsung Galaxy M30s स्मार्टफोन से टक्कर मिल सकती है। आइए जानते हैं कीमत और फीचर्स के मामले कौन-सा स्मार्टफोन बेस्ट है।

Nokia 6.2 vs Galaxy M30s: कीमत और उपलब्धता

Nokia 6.2 को भारत में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत Rs 15,999 है और ये ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं Samsung Galaxy M30s भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। जिसमें 4GB + 64GB मॉडल कीमत Rs 13,999 है। जबकि 6GB + 128GB मॉडल को Rs 16,999 में खरीद सकते है और ये स्मार्टफोन भी Amazon India पर ही उपलब्ध है।

Nokia 6.2 vs Galaxy M30s: डिस्प्ले और हार्डवेयर

Nokia 6.2 में waterdrop style notch के साथ 6.3 इंच का full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। ये स्मार्टफोन Snapdragon 636 चिपसेट पर काम करता है। एंड्राइड 9 पाई पर आधारित इस फोन में 4GB + 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड कर सकते हैं।

वहीं Galaxy M30s स्मार्टफोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और ये Exynos 9611 चिपसेट पर कार्य करता है। इसमें दो स्टोरेज मॉडल दिए गए हैं जिनमें 6GB रैम और 128GB बेस वेरिएंट है। ये फोन भी एंड्राइड 9 पाई ओएस पर आधारित है।

Nokia 6.2 vs Galaxy M30s: कैमरा और बैटरी

Nokia 6.2 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें अपर्चर f/1.8 के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है।

Galaxy M30s के कैमरा सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में भी यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरे की सुविधा मिलेगी। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

निष्कर्ष:

Nokia 6.2 और Galaxy M30s की कीमत में बहुत अधिक अंतर नहीं है। वहीं दोनों स्मार्टफोन में दिए गए फीचर्स भी काफी हद तक मिलते-जुलते हैं। लेकिन बैटरी की बात करें तो Nokia 6.2 में 3,500 एमएएच की बैटरी है जबकि Galaxy M30s में 6,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है जो कि यूजर्स को लंबा बैकअप देने में सक्षम है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें