महिला मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर अस्पताल सील

नबी अहमद

रूपईडीहा/बहराइच। पड़ोसी नेपाली जिला बांके स्थित नेपालगंज मेडिकल कालेज शिक्षण अस्पताल कोहलपुर की इमरजेंसी व ओपीडी सेवा बंद कर दी गयी है। अस्पताल सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार नेपाली जिला अछाम से सोमवार की दोपहर इलाज के लिए लायी गयी एक महिला मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद यह कार्यवाही की गयी। अस्पताल सूत्रो के अनुसार एक प्रकार से पूरा अस्पताल सील कर दिया गया है। अब अस्पताल का प्रबंधन आगे की कार्यवाही के लिए बैठक कर रहा है।

अछाम से हेलीकाप्टर द्वारा लायी गयी 25 वर्षीय गर्भवती महिला की पीसीआर परीक्षण के लिए स्वाब संकलन किया गया। स्वाब संकलन कर नेपालगंज स्थित भेरी अंचल अस्पताल लाया गया। यहां परीक्षण के बाद कोरोना की पुष्टि हुई। भेरी अंचल अस्पताल मे भी सभी का आना जाना रोक दिया गया है। महिला को अस्पताल के आइसोलेशन कक्ष मे रखा गया है। उधर नेपालगंज मेडिकल कालेज शिक्षण अस्पताल कोहलपुर मे कार्यरत डाक्टर, नर्सिंग कर्मचारी व सहयोगियों को मिलाकर 14 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। अस्पताल के एक डाक्टर ने बताया कि अन्य डाक्टर सुरक्षा सावधानी अपनाते हुए गर्भवती महिला की आपरेशन की तैयारी कर रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें