आखिर कैसे रुकेगा कोरोना ? कानपुर में लोगो का हुजूम देख मचा हड़कम्प-देखे VIDEO

ज्ञान प्रकाश अवस्थी

कानपुर । झकरकटी बस स्टॉप पे उमड़ा जन सैलाब दिल्ली से आये काफी संख्या में यात्री आस पास के जिलों में पहुँचने के लिए हो रहे है परेशान बस स्टॉप पर अफरा तफरी का माहौल बना है लोग बसों के पीछे भाग रहे है एक एक बस में सौ सौ लोग भरके आ रहे है दिल्ली से अभी भी लगातार पलायन जारी है ।

कही ये कोरोना को पैर पसारने के लिए दावत तो नही । लोगो का कहना है कोरोना से डर तो लग रहा है लेकिन खाने पीने को कुछ नही है तो ऐसे में घर जल्दी पहुँचना चाहते है।

देखे VIDEO

https://youtu.be/VsFTTcDfbmU

कोरोना का कहर से लॉक डाउन में फसे ग़रीब, मज़दूर,और दूर-दराज से रोज़ी-रोटी की तलाश में कानपुर आए लोंगो को उनके घर तक भेजने का बीड़ा कानपुर प्रशासन ने उठाया है।अंतर्राजीय बस अड्डा झकरकटी से सभी रूटों की बसों के ज़रिए लोंगो को उनके आशियाने तक भेजा जा रहा है

जानिए क्या कहते है जिलाधिकारी 

जिलाधिकारी ने झकरकटी बस अड्डे के निरीक्षण करते हुए कहा कि सभी यात्रियों को भोजन मेडिकल सेवा उपलब्ध कराते रहे बस अड्डे पर पटवारियों , अमीनो की ड्यूटी 8- 8 घंटे के लिए लगाई जाए ताकि वह आने वाले यात्रियों का नाम व नंबर नोट कर सके ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें