सांसद अछयबर लाल गौंड व खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद ने एकलव्य मॉडल इंटर कालेज में किया पौधरोपण

मोतीपुर/बहराइच l एकलव्य मांडल इंटर कालेज और प्राथमिक विद्यालय कठौतिया में सोमवार को शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण किया। इस मौके पर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। जिसमें सभी को खाली जमीन में पौधरोपित करने पर बल दिया।
रविवार से जिले में पौधरोपण अभियान का शुभारंभ हुआ है। पौधरोपण पखवारे के तहत गांवों में शिक्षकों व ग्राम प्रधानों की ओर से पौधरोपण किया जा रहा है। सोमवार को मिहींपुरवा विकास खंंड के बोझिया में स्थित एकलव्य मॉडल इंटर कालेज में सांसद अछयबर लाल गौड़ की अगुवाई में खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद,ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार वर्मा, अभियंता प्रतीक श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी मिथलेश यादव ,एडीओ पंचायत राम नारायण मौर्य, चौकी इंचार्ज डी.बी.गौड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलराम मौर्य, तेजनरायन गुप्ता, सेक्टर अध्यक्ष रामखेलावन त्रिवेदी आदि ने सागौन, इमली, अशोक ,आम,सहजन आदि के पौध रोपित किए। उधर प्राथमिक विद्यालय कठौतिया में जूनियर शिक्षक संघ के महामंत्री प्रधानाध्यापक गिरीश राम, सहायक अध्यापक पंकज कुमार, गुड़िया, अमरावती ने ग्रामीणों की मौजूदगी में पौधरोपण किया। साथ ही लोगों को अपनेे घर की खाली जमीन पर पौध रोपित करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए सभी लोग पौध रोपित करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें