ICC ने ओमान के क्रिकेटर अल बालुशी पर लगाया सात साल का प्रतिबंध, जानिए पूरा मामला

दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ओमान के क्रिकेटर यूसुफ अब्दुलरहीम अल बालुशी पर सात साल का प्रतिबंध लगा दिया है। बालुशी को 2019 पुरूष टी20 विश्व कप क्वालीफायर के दौरान भ्रष्टाचार रोधी संहिता के चार उल्लघंन का दोषी पाया गया है।

बालुशी को आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के अनुच्छेद 2.1.1, अनुच्छेद 2.1.4, अनुच्छेद 2.4.4 और अनुच्छेद 2.4.7 के अंतर्गत दोषी पाया गया है। बालुशी ने अपना अपराध मानते हुए सजा स्वीकार कर लिया है।

आईसीसी के महाप्रबंधक, एलेक्स मार्शल ने कहा कि यह एक बहुत गंभीर अपराध है जहां एक खिलाड़ी ने एक बड़े मैच में भ्रष्ट गतिविधि में संलग्न होने के लिए टीम के एक साथी को प्रलोभन देने का प्रयास किया था।

उन्होंने कहा, “हमारी जांच के दौरान बालूशी ने सहयोग किया और अपना अपराध स्वीकार किया,नहीं तो प्रतिबंध काफी लंबा हो सकता था। खिलाड़ी ने यह भी संकेत दिया है कि वह युवा खिलाड़ियों को उनकी गलतियों से सीखने में मदद करने के लिए भविष्य के शिक्षा कार्यक्रमों में योगदान देने के लिए तैयार है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें