इस नंबर से CALL आए तो बिल्कुल काटना मत, सभी पढ़े जरूरी खबर

भोपाल. दुनिया इन दिनों कोरोना वायरस की चपेट में है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत में लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है। देश और प्रदेश की सरकारें कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही हैं। ऐसे में भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि वो टेलीफोनिक सर्वे करेगी। भारत सरकार ने इसके लिए एक नंबर जारी किया है। इस नंबर से कॉल कर आपके बारे में जानकारी ली जाएगी इसके साथ ही आपको बचाव के तरीके बताए जाएंगे।

कौन सा नंबर
भारत सरकार कोरोना वायरस के लक्षणों पर नागरिकों से प्रतिक्रिया एकत्र करने के लिए एक टेलीफोनिक सर्वेक्षण करेगा। यह सर्वेक्षण NIC द्वारा किया जाना है, इसके लिए 1921 नंबर से कॉल आपके मोबाइल फोन पर आएगी।

आपसे किए जाएंगे सवाल
टेलीफोनिक सर्वे के माध्यम से देशभर के लोगों के मोबाइल फोन पर कॉल किया जाएगा और कोरोना की व्यापकता और इसके बढ़ते लक्षणों को लेकर सवाल किए जाएंगे। सरकार की तरफ से बताया गया कि ये कॉल 1921 नंबर से आएगा। आपसे सवाल किए जाएंगे, ऐसे में आप कोई भी जानकारी ना छिपाएं।

यह सर्वे भारत सरकार के नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर की तरफ से किया जाएगा। लोगों को कहा गया है कि अगर इस नंबर 1921 से उनके मोबाइल पर कॉल आता है तो वो अपना वक्त निकालकर कोरोना से जुड़ी जानकारी शेयर करें। इसके अलावा लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी गई है। इसके साथ ही ये भी कहा गया है इसके अलावा और किसी औऱ नंबर से कॉल आता है और आपसे जानकारी पूछी जाती है तो सतर्क रहें। भारत सरकार द्वारा केवल 1921 नंबर से ही कॉल करके आपसे कोरोना वायरस के बारे में जानकारी ली जाएगी।

मध्यप्रदेश में बढ़ा रहा संक्रमण
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 1551 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण अभी तक 76 लोगों की मौत हो गई है। मध्यप्रदेश का इंदौर कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। वहीं, राजधानी भोपाल में भी कोरोना संक्रमण के मामले 200 के पार पहुंच गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें