अगरलॉकडाउन पर नहीं मानी बात, अब केवल इस समय कर पाएंगे यह जरूरी काम

ज्ञान प्रकाश अवस्थी

कानपुर।कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए लॉकडाउन के पहले दिन जिस तरह से कानपुर के लोगों ने गंभीरता नहीं दिखाई, और सड़क पर निकले उसके बाद प्रशासन ने सख्त रूख जारी किया है. इसी के साथ अगले दो दिनों के लिए कार्य अवधि की डीएम ने एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में बैंकिंग कार्य अवधि से लेकर जरूरी सामान की खरीदारी का समय भी तय कर दिया गया है.

डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी की तरफ जारी की गई एडवाइजरी में एक-एक बातों का उल्लेख किया गया है. इसमें लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर उमड़ने वाली भीड़ का भी उल्लेख किया गया है.साथ ही डीएम ने कहा है कि वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने के लिए 11 टीमों का गठन किया गया है. इसके अलावा कंट्रोल रूम में एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. फोन नंबर 8931094988 पर फोन कर कोई भी शिकायत दर्ज करा सकता है।

डीएम ने रसोई गैस की भी किसी तरह की किल्लत न होने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त मात्रा है. रसोई गैस के लिए लोग आनलाइन बुकिंग कराएं. गोदामों में भीड़ न लगाएं. डीएम ने आश्वस्त किया कि समय से सिलेंडर की डिलीवरी होगी।

जिलाअधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

– आवश्यक वस्तुओं जिसमें खाद्य सामग्री, किराना, दूध, सब्जियां, फल आदि की दुकानें सुबह छह से 11 बजे तक खुलेंगी.

– बैंकों, पोस्ट आफिस की आवश्यक सेवाओं को जारी रखने के लिए वेंडर, करेंसी चेस्ट एवं इनके वाहनों का परिवहन प्रतिबंध मुक्त रहेगा. इसी तरह आवश्यक सेवाओं में आने वाले अन्य वाहन भी प्रतिबंध मुक्त रहेंगें.

– सभी बैंक शाखाओं में ग्राहक बैंकिंग लेन देन के लिए सुबह आठ से 11 बजे तक ही कर पाएंगे. बैंकों में ग्राहक की भीड़ नहीं एकत्रित होगी और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा.

– सभी बैंक शाखाओं में कुल कार्मिकोें के 50 फीसदी ही कार्य पर आएंगे. एटीएम पहले की ही तरह काम करेंगे.

– सभी बैंक शाखाओं और एटीएम में कोरोना वायरस से बचाव के लिए ​शाखाओं के विसंक्रमण और सेनीटाइजर की व्यवस्था की जाएगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें