बरेली में आयुष्मान योजना का अगर मुफ्त में इलाज चाहिए तो मोदी से लिखवा लाओ

इमरान खान
बरेली।केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना कमजोर और गरीब वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई गई थी लेकिन इस पहलू को अस्पताल वालों ने आनाकानी करते हुए इसे सिरे से नकार दिया है। आयुष्मान भारत) योजना का लाभ पाने के लिए लोग किस तरह अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं इसकी बानगी बरेली के स्टेडियम रोड स्थित एम ए खान हॉस्पिटल में देखने को मिली। नवाबगंज से बरेली इलाज कराने आए एक मरीज के परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर योजना का लाभ देने में टालमटोल का आरोप लगाया है। वही परिजनों का आरोप है कि स्टाफ में मौजूद डॉक्टर आलम (ईएमओ) ने मरीज के इलाज के लिए 60000 जमा कराने की मांग करते हुए कहा अगर मुफ्त इलाज चाहिए तो मोदी से लिखवा लाओ।

तब मुफ्त इलाज मिलेगा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर नवदिया निवासी रियासत पुत्र फिरासत की तबियत खराब हुई इलाज के दौरान पता चला कि मरीज़ के पेठ की आंत बष्ट हो गई है जिसको लेकर तीमारदार फौरन एम ए खान हॉस्पिटल  पहुंचे अस्पताल परिसर में मौजूद डॉक्टर आलम ने तीमारदारों से मरीज़ का ऑपरेशन कराने की बात कहकर  साठ हज़ार रुपए जमा कराने को कहा इस दौरान मरीज के परिजन ने बताया कि उनके पास आयुष्मान भारत योजना का कार्ड है। उन्होंने मुफ्त इलाज की बात कही तो डॉक्टर आलम भड़क गए।

आरोप है कि काउंटर पर बैठे स्टाफ ने कहा, ‘यहां मुफ्त इलाज नहीं होता।अगर मुफ्त इलाज चाहिए तो मोदी से लिखवा लाओ। तब मुफ्त इलाज मिलेगा। *डॉक्टर आर गिरी (एसीएमओ) मरीज द्वारा शिकायत किए जाने पर ऐसे अस्पतालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।**डॉक्टर अनुराग अधिकारी( आयुष्मान कार्ड)* मरीज की शिकायत पर एम ए खान हॉस्पिटल में बात की थी मगर उन्होंने सर्जन ना होने की बात कहकर इलाज देने से मना कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें