देर से ही सही जगीं तो प्रधान, नालियों की सफाई हुई शुरू..

बाजारशुकुल-अमेठी। वैसे तो बरसात की तैयारियों के क्रम में ग्राम पंचायत की मुख्य नालियों की सफाई जून के द्वितीय सप्ताह के अंत तक पूरा कर लिया जाना चाहिए लेकिन ग्राम पंचायत मवैया रहमतगढ़ की प्रधान इससे बेपरवाह थीं। शुकुलबाज़ार कस्बा की इस गांव सभा में नालियों में बजबजा रहे कीचड़ की सफाई का कार्यक्रम ग्राम पंचायत ने रविवार को  शुरू किया है। कस्बा बाजारशुकुल में सड़क की दोनों पटरियों के किनारे बनी करीब एक किमी जल निकासी की नालियां कस्बावासियों की लापरवाही के चलते चोक पड़ी हैं।

इन नालियों में कीचड़युक्त पानी के अलावा मिट्टी व अन्य मलवा भर पड़ा है जिससे जल निकासी में दिक्कत आ रही थी परिणाम स्वरूप घरों से निकलने वाला गन्दा पानी सड़क पर बहता रहता है। ग्राम प्रधान ललिता पाल ने देर से ही सही लेकिन कस्बा की साफ सफाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रविवार को सैकड़ों श्रमिक लगाकर नालियों की सफाई का कार्यक्रम चलाया है। शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए श्रमिक कस्बा की नालियों की सफाई का कार्य कर रहे हैं। देर से ही जागी प्रधान के इस कदम से  कस्बावासियों में काफी प्रसन्नता देखी जा रही है। प्रधान प्रतिनिधि जगदीश पाल ने बताया कि ग्राम सभा के अन्य गांवों में बनी नालियों की भी सफाई कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें