आईजी जोन आगरा ने पुलिस कार्यालय का किया निरीक्षण

– अभिलेखों का काम सही मिलने पर संतोष व्यक्त किया

मैनपुरी- आगामी होने वाले रामलीला महोत्सव, दीपावली, जुलूस ए मुहम्मदी आदि त्योहारों के मद्देनजर रखते हुये आईजी जोन आगरा ए सतीश गणेश ने भोंगाव, बेबर एवं पुलिस कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली एंव अभिलेखों के रखरखाव को देखकर संतोष व्यक्त किया तथा कानून ब्यवस्था सुद्रढ बनाने के लिये आवश्यक कडे निर्देश देते हुये कहा कि कानून ब्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एंव कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कारवाही की जायेगी।

    मालूम हो कि आईजी जोन ए सतीश गणेश का प्रस्तावित निरीक्षण कार्यक्रम विगत 7 अक्टूबर को होना था किन्तु किन्ही कारणां वश कार्यक्रम स्थगित हो गया था। निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर थाना पुलिस ने कोतवाली में सफाई ब्यबस्था, रंगाई पुताई के साथ साथ अभिलेखों के रजिस्ट्ररों की दुरूस्ती एंव उनके पूर्ण करने का काम युद्ध स्तर पर चला था। जिससे थाना कोतवाली नई नजर आ रही थी। बुधवार को देर सांय आईजी जोन के कार्यक्रम को लेकर पुनः थाना पुलिस ने थाना कोतवाली को बडे़ ही आकर्षक ढंग से सजाया था। गुरूवार को लगभग दोपहर एक बजे थाना कोतवाली पहंुचे आईजी जोन ने थाना कोतवाली की ब्यबस्था को देखकर संतोष व्यक्त किया। थाना गेट पर आईजी जोन को गारद सलामी दी गई।

आईजी जोन ने थाना कोतवाली के परिसर, आवासों का निरीक्षण करने के पश्चात हवालात, आयुष गृह, माल भण्डार, भोजनालय आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों का गहनता के साथ निरीक्षण किया तथा जो कमियां शेष रह गई एवं वांछित अपराधियों को शीघ्र पकडने, वंाछित तफतीशांे को पूर्ण करने एवं संगीन घटनाआंे के शीघ्र खुलासा करने के कडे़ निर्देश देते हुये कहा है कि आगामी होने वाले त्यौहारो एंव सार्वजनिक उत्सवों पर कानून ब्यबस्था मजबूत बनाये जाने एंव कोबिड 19 पर जारी हुई गाइडलाइन के दिशा निर्देंशांे का सख्ती के साथ पालन करने के कडे़ निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो अक्षम्य होगी।

     निरीक्षण करने के उपरान्त आईजी जोन ए सतीश गणेश ने पत्रकारों से संक्षिप्त वार्ता करते हुये बताया कि उनका वार्षिक निरीक्षण जो कि प्रतिवर्ष होता है। उसी कार्यक्रम के तहत थाना कोतवाली का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में कोई विशेष कमी न मिलने पर संतोष ब्यक्त किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय, प्रशिक्षु आईपीएस आगरा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह, कस्बा इन्चार्ज भूपेन्द्र सिरोही, उपनिरीक्षक नीता महेश्वरी आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।

थाना कोतवाली का निरीक्षण करने के उपरान्त आईजी जोन ए सतीश गणेश ने अच्छा कार्य करने वाले तीन बुजुर्ग चैकीदारांे को नकद धनराशि देकर पुरूस्कृत किया तथा उन्हंे आश्वस्त किया कि यदि इस उम्र मंे कार्य नहीं कर पायेगे तो अपनेे एक पुत्र का नाम प्रस्तावित कर थाने में दंे जिससे उसको नौकरी दिलाई जा सके।

पीडित महिला को आईजी जोन से पुलिस कर्मियों ने नहीं मिलने दिया और थाने से भगा दिया जिसकी चर्चा नगर मंे बनी रही। बताते हैं कि थाना करहल क्षेत्र की एक महिला के साथ दवंग लोगांे ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। जिसकी रिपोर्ट करहल पुलिस ने दर्ज नहीं की थी। महिला को जब आईजी जोन का भोगांव बेबर आने की जानकारी हुई तो पीड़ित महिला भोगांव कोतवाली पहुंचंी और पुलिस कर्मियों से आईजी जोन से मिलवाने के लिये गिड़गिड़ाती रही लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसकी एक न सुनी और थाना कोतवाली से ही उसे भगा दिया।

मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें