बरेली में दो गुटों में बंटा व्यापारिक मंडल इमरान खान बरेली..

बरेली- अनलॉक -2 शिरू हो जाने के बाद कोरोना संक्रमण को लेकर संपूर्ण व्यापारी वर्ग भयभीत दिखा इस दौरान व्यापार मंडलों के दो गुटों में बटने से शहर के दुकानदार दोनों गुटों में उलझकर रह गए हैं।शुक्रवार को दुकानें खोलने को लेकर दोनों व्यापार मंडल के पदाधिकारी जिलाअधिकारी से मिलने पहुंचे।

एक ओर सयुक्त व्यापार मंडल कोरोना महामारी को लेकर 15 दिन के लिए दुकानें पूर्णरूप से बंद कराने की मांग कर रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल दुकान बंदी से सहमत नहीं है पहले जैसी राइट -लेफ्ट की तरह सभी दुकानें कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए खुले। ऐसे में बाजार में दुकानदार एकत्र हो गए।हालांकि शहर की दुकानें फिलहाल अभी लेफ्ट-राइट अनुसार ही खुली।

वही देखा जाए तो प्रशासन के आदेशानुसार लेफ्ट-राइट के अनुसार दुकानें खुलनी है। बाजार लेफ्ट-राइट के आधार पर खुल ही रहे है। वही प्रशासन द्वारा निर्देश है कि दुकानों पर ग्राहकों से उचित दूरी बनाए रखकर काम करना होगा। प्रत्येक दुकान में हैंडवाश, सेनिटाइज इत्यादि की व्यवस्था होनी चाहिए। वही सयुक्त व्यापार मंडल की बैठक में अमरजीत सिंह आदेश प्रताप सिंह देवेश जोशी अजय जेटली राम कृष्ण शुक्ल आदि मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल की ओर से राजेंद्र गुप्ता, दर्शन लाल भाटिया, राजेश जसोरिया, संजीव आदि मौजूद रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें