क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों के लिए 42 करोड़ का बजट प्रस्ताव पारित


भास्कर न्यूज, चुनार। नगर स्थित नरायनपुर ब्लाक सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लाक प्रमुख छांगुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,  बृक्षारोपण, सजल भारत मिशन के अन्तर्गत जल संरक्षण, रेन वाटर  हार्रवेस्टिग व ग्राउंड वाटर रिचार्ज, पन्द्रहवें वित्त आयोग की कार्य योजना वर्ष 2020-2021 व 2021-2022 के अनुमोदन पर विचार तथा कराये जाने वाले विकास कार्य पर चर्चा की गयी।इसके साथ ही राज्य वित्त 15 वें वित्त से आवास, शौचालय निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 36 करोड़ व मनरेगा के योजना के तहत कराये जाने वाले कार्य के लिए छह करोड़ कुल मिलाकर 42 करोड़ का बजट प्रस्ताव पारित किया गया। इस धनराशि से ग्राम पंचायतों में इंटरलाकिंग वर्षा जल संचय की व्यवस्था, शौचालय, बाजार हाट, आंगनबाड़ी केंद्र भवन सामुदायिक भवन आदि का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में अवशेष फसल प्रबंधन का कार्य व महामारी से बचाव के लिए उपकरण क्रय करने का प्रस्ताव प्रस्तावित है। बैठक के अंत में खंड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायतों में कराये जा रहे निर्माण आदि को  हर हाल में 15 दिसंबर तक पूरा करा लिया जाय। बैठक के दौरान सांसद प्रतिनिधि धनंजय सिंह, प्रधान बजरंग बली सिंह, रमेश साहनी, राजेश सिंह आदि प्रमुख मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें