विद्यालय के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने बांधा समां

बौंडी थाना क्षेत्र के नन्दवल स्थित चौधरी ओमकार नाथ इंटर कालेज में कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं
क़ुतुब अंसारी 
बहराइच। सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल समाज को नई दिशा देते हैं बल्कि छात्रों में सर्वागीण विकास के साथ ही उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक होेते हैं। आज के वर्तमान परिवेश में इस दृष्टि से स्कूलों की जिम्मेदारी और बढ जाती है। यह उद्गार बौंडी थाना क्षेत्र के नन्दवल गांव स्थित चौधरी ओमकार नाथ इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पाण्डेय ने व्यक्त किया। उन्होंने भारतीय संस्कृति के संरक्षण हेतु विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर विशेष बल दिया।साथ ही श्री पाण्डेय ने बच्चों में नई सोच की प्रेरणा दिया।
मुख्यअतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलित करने के साथ आरम्भ कार्यक्रम में प्रबन्धक चौधरी ओमकार नाथ वर्मा ने विद्यालय के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुति के बाद देश भक्ति, अभिनय नृत्य ‘मां तुझे सलाम’ प्रस्तुत कर छात्रों ने मन मोह लिया। अन्य कार्यक्रमों में राजस्थानी, पंजाबी, मांझी, बसन्त, किसानी नृत्य को सराहना मिली। नाटक-प्रदूषण एवं उल्टी गंगा सामाजिक नाटक देख लोग सोचने पर मजबूर हो गये।
देश भक्ति कविताओं से ओत प्रोत ‘कवि सम्मेलन’ प्रसंशनीय रहा।इसके साथ ही कार्यक्रम के माध्यम आगामी लोकसभा चुनाव में सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील किया। आभार ज्ञापन प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम वर्मा व कार्यक्रम का संचालन संतोष मिश्रा ने किया। विद्यालय अध्यक्ष चन्द्र शेखर वर्मा ने विद्यालय के भावी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर राम चन्दर सिंह,दिनेश मिश्रा, वीरसेन वर्मा के साथ ही क्षेत्र के अनेक अभिभावक, विशिष्टजन उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें