यूपी के इस जिले में कोरोना ने बरपाया कहर, 27 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम, अब तक इतने बीमार…

एक सप्ताह में 60 युवा हुए संक्रमित, अब तक पांच की मौत

गाजियाबाद । कोरोना संक्रमण बुजुर्गों और बच्चों के लिए तो खतरनाक है ही, लेकिन युवाओं के लिए भी कम खतरनाक नहीं है। बल्कि जनपद में अब तक सामने आए आंकड़े तो कह रहे हैं कि युवाओं को भी संक्रमण खूब चपेट में ले रहा है। पिछले एक सप्ताह संक्रमण की चपेट में आने वालों में बुजुर्ग और महिलाओं से ज्यादा संख्या युवाओं की है।

अब तक जिले में कई युवा संक्रमण की चपेट में आकर जान भी गंवा चुके हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद रविवार देर रात एक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। गंभीर हालत में उसे शनिवार देर रात एल-3 अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक को कोई और बीमारी भी नहीं थी। सोमवार सुबह युवक का हिंडन तट पर अंतिम संस्कार किया गया।


राजेंद्र नगर में रहने वाला युवक दिल्ली के एक कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आया था। लगभग एक सप्ताह पहले उसे जिला एमएमजी अस्पताल के आईसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया था। युवक को बुखार की शिकायत थी। एमएमजी अस्पताल में ही उसका कोरोना टेस्ट हुआ और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शनिवार देर शाम हालत बिगड़ने पर उसे एल-3 संतोष अस्पताल में रेफर किया गया था। जहां उपचार के दौरान रविवार देर रात उसकी मौत हो गई। विभागीय सूत्रों के अनुसार युवक को कोई अन्य बीमारी नहीं थी। उसे सांस लेने में परेशानी हुई थी, जिसके बाद उसे वेंटीलेटर पर भी रखा गया था।

एक सप्ताह में 61 युवा और 6 बच्चे हुए संक्रमित-
07 जून को जिले में 32 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इनमें से 12 लोग 26 से 40 वर्ष की आयु के हैं। 06 जून को 44 लोगों में से 25 लोग 40 वर्ष की आयु से कम हैं। इनमें 4 से 15 वर्ष के 5 बच्चे भी शामिल हैं। 05 जून को 20 में से भी 40 वर्ष से कम आयु वाले 6 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। 04 जून को 24 में से 40 वर्ष से कम आयु वाले 10 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई, इनमें डेढ़ साल का एक बच्चा भी शामिल है।


03 जून 9 संक्रमितों से 3 लोग 40 से कम आयु वाले थे। 02 जून को 13 में से 6 संक्रमित 40 से कम आयु वाले थे। 01 जून को 12 में से 5 संक्रमित 40 से कम आयु वाले थे।

पांच संक्रमित युवाओं की हो चुकी है मौत-
07 जून को राजेंद्र नगर में रहने वाले 27 वर्षीय युवक की एल-3 संतोष अस्पताल में मौत। 01 जून को संजयनगर बसंत कूंज में रहने वाले 32 वर्षीय युवक की मेरठ में मौत। 31 मई को नंदग्राम में रहने वाले 32 वर्षीय युवक की मेरठ मेडिकल कॉलेज में मौत। 09 मई को लोनी के प्रशांत विहार में 26 वर्षीय युवक की दिल्ली में मौत। 03 मई को झंडापुर में रहने वाली 38 वर्षीय महिला की मैक्स अस्पताल में मौत।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें