बलिया के जिलाधिकारी व तहसीलदार के साथ भाजपा नेता ने की अभद्रता

\जिलाधिकारी ने कहा भाजपा नेता ने आक्रोश में आकर की बदसलूकी

वरुण सिंह / विकास सिंह

बलिया के जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत व भाजपा नेता विनोद तिवारी के बीच कहासुनी हो गई जिलाधिकारी ने कहा कि भाजपा नेता ने अभद्रता की है जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती है ।
भवानी सिंह खंगारौत ने आदर्श आचारसंहिता के मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ता विनोद तिवारी को  अपने आवास पर बुलाया था जहां पर किसी बात को लेकर जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत और भाजपा नेता विनोद तिवारी के बीच कहासुनी व बाद विवाद इतना आगे बढ़ गया कि बीच बचाव के लिए जिले के आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को काबू में किया।
बलिया के जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत की मानें तो आदर्श आचारसंहिता के मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ता विनोद तिवारी के ऊपर लगे आपराधिक मुकदमे की जांच पड़ताल करने के लिए उनको अपने कैंप कार्यालय बुलाया जहां पर भाजपा कार्यकर्ता विनोद तिवारी से इन आपराधिक मामलों के बारे में पूछे जाने पर विनोद तिवारी भड़क गए और बिना कारण बताए आक्रोश में आकर मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया जो निंदनीय है । जिलाधिकारी ने कहा कि  किसी भी कीमत पर सही और उचित नहीं है । ऐसे  प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ न्याय उचित व कठोर कार्रवाई होने की बात कही । भवानी सिंह खंगारौत का कहना है कि जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ता विनोद तिवारी ने हमारे साथ व इसके पूर्व सदर तहसीलदार गुलाबचंद्रा के साथ अभद्रता किया यह किसी भी कीमत पर माफ करने योग्य नहीं है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें