सर्वे में ख़ुलासा: देश के 65 प्रतिशत लोगों को पसंद है ये सब्जी

आज गए आप को बताएंगे देश एक ऐसी सब्जी है जो बेहद पसंद की जाती है. उसके बिना और कोई सब्जी समझ नहीं आते है. भारत में सुबह के नाश्ते से लेकर दोपहर और रात के खाने तक, आलू से बनी चीजें खाने का चलन तेजी से बढ़ जा रहा है.

Image result for pottao

आलू एक मात्र ऐसी सब्जी है जो सालभर बाजार में उपलब्ध रहती है. कुछ लोगों का तो आलू के बिना खाना भी अधूरा रहता है. हाल ही में हुए एक सर्वे में ये बात सामने आई है.सर्वे की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत के अधिकतर लोग रोजाना आलू खाते हैं.

Image result for vegetable

भारत में सब्जी के अलावा भी आलू को कई अन्य रूप में खाया जाता है.फूड टॉक इंडिया ने नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चंडीगढ़ और हैदराबाद में एक सर्वे किया. नतीजों में सामने आया कि भारत के लगभग 65 फीसदी लोगों को आलू खाना बेहद पसंद है.सर्वे में 15 साल से 40 साल के लोगों में 51 फीसदी लोग ऐसे पाए गए जो रोज आलू खाते हैं. साथ ही, 73 फीसदी लोगों ने बताया कि वे भूना हुआ आलू खाना बहुत पसंद करते हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें