इन्सेक्टीसाइड्स (इंडिया) ने मेड इन इंडिया डोमिनेन्ट कीटनाशक लाॅंच किया

लखनऊ। अग्रणी एग्रो केमिकल निर्माता इन्सेक्टी साइड्स (इंडिया) लिमिटेड ने एक आधुनिक कीटनाषक ‘डोमिनेन्ट’ लांच किया है। यह एक नया, तीसरी पीढ़ी के नियोनिकोटिनोइड समूह का कीटनाशक है जो प्रभावी नियंत्रण देता है।


पहली बार इसका टेक्निकल और फाॅरमुलेषन भारत में बनाया जाएगा। यह धान में लगने वाले भूरे फुदके और कपास में चेपा, माहु, तेला, चुरदा और सफेेद मक्खी के नियंत्रण के लिए इस कीटनाशक को इस्तेमाल करने के लिए सलाह दी जाती है।

इन्सेक्टीसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेश अग्रवाल ने कहा, ‘’आई.आई.एल. का अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने और आरएंडडी में निवेश करने का एक गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। यह उत्पाद डोमिनेंट हमारे समर्पित प्रयास का एक प्रमाण है। इस कीटनाशक की काम करने की अपनी अनूठी विधा है जो कीटों पर लंबे समय के लिए और प्रभावी नियंत्रण देता है जो अन्य कीटनाशकों द्वारा नियंत्रित नही ंहोतेहैं। यह उत्पाद भारत में आयात किया जा रहा था, मुझे खुशी है कि यह अब भारत में बनेगा और उचित मूल्य पर उपलब्ध होने के कारण, किसान इसका लाभ उठा पाएंगे। डोमिनेन्ट तेजी से असर करने वाला कीटनाशक है जिसके कारण इसका प्रयोग करने के बाद कीट फसल नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और यह कीटों पर एक घंटे के अंदर ही प्रभाव शुरू कर देता है।

भले ही यह पत्तियों की ऊपरी सतह पर छिड़का जाए, पर यह निचली सतह तक पहुँच जाता है और पत्ती के निचले हिस्से में छिपे हुए कीटों को भी नियंत्रित करता है। हमें उम्मीद है कि डोमिनेन्ट बढ़िया कीटनाशक साबित होगा और किसानों को फायदा पहुँचाएगा।’’डोमिनेन्ट का सक्रिय संघटक डायनोटेफुरान 20 प्रतिषत एस.जी. है जो इसे एक प्रभावी संपर्क कीटनाषक बनाता है और प्रभावी होने के लिए कीट द्वारा अंतर्ग्रहण की आवश्यकता नहीं होती है। कीटों पर प्रभावी नियंत्रण रखने के कारण डोमिनेन्ट फसल को स्वस्थ रखता है जिसकी वजह से फसल की उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार होता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें