आई एल आई, SARI व कोमारबिट व्यक्तियों की जांच तेज करने के लिए निर्देश

टेस्टिंग व ट्रेसिंग तेज़ कराने के सीए निर्देश

शासकीय कार्यालयों में अनिवार्य रूप से स्थापित की जाए कोविड-19 हेल्प डेस्क,सफाई का रखा जाए विशेष जिलाधिकारी

उन्नाव । विकास भवन सभागार में  जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार द्वारा कोविड 19 की प्रभावी रोकथाम हेतु  सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा RRT टीमो व सर्विलांस टीमो की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आई एल आई, SARI व को मारबिट व्यक्तियों की जांच प्राथमिकता के आधार पर कराई जाए और उनके सम्पर्क में आए हुए कांटैक्ट को तेजी से ट्रेस किया जाए ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।    

    जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त सीएची  पर जो इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर बनाए गए है वह RRT rapid response team की मॉनिटरिंग करने के साथ साथ होम आईसोलेशन वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य की भी कड़ी निगरानी करे। यदि उनका स्वास्थ्य गिरता है तो तुरन्त उनको हास्पिटल में भर्ती कराने की कार्यवाही की जाए। साथ ही निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर चिकित्सा अधिकारी के साथ ही होम आइसोलेशन व   RRT,Door to Door  सर्विलांस टीम के प्रभारी भी क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे।  


  जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए कि समस्त शासकीय कार्यालयों में साफ सफाई सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही 2 दिन के अंदर अनिवार्य रूप से कोविड हेल्पडेस्क की स्थापना कराना सुनिश्चित कराए। किसी भी दशा में कोविड प्रोटोकॉल के सम्बंध में शिथिलता को बर्दाश नही किया जाएगा। जिसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा होम आईसोलेशन वाले व्यक्तियों को दवाई की किट उपलब्ध कराने की समीक्षा की गई। विभाग द्वारा बताया गया कि RRT के माध्यम से होम आईसोलेशन वाले व्यक्तियों को  दवाओं की किट उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके लिए निर्देश दिया कि रोगी के पाज़िटिव आते ही RRT के द्वारा दवाई की किट उसी समय रोगी को उपलब्ध करा दी जाए। 

जिलाधिकारी ने बताया कि केस पॉजिटिव आने पर 24 घंटे के अंदर कांटेक्ट ट्रेसिंग करते हुए आसपास के घरों और नजदीकी व्यक्तियों तक टीमें पहुंचाएं और उनकी स्क्रीनिंग कर ले ।आवश्यकतानुसार उनकी जांच कर कोविड-19 से बचाए जाने हेतु प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराया जाए।


 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश प्रजापति, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर आशुतोष कुमार, एडिशनल सी0एम0ओ0 श्री आर0 के0 गौतम,  व स्वास्थ्य विभाग के अन्य के अधिकारिगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें