सैयद अली शाह गिलानी की मौत की अफवाह के चलते कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवा बंद

हुर्रियत के वरिष्ठ एवं अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की तबीयत बिगड़ने और निधन की अफवाहों के चलते प्रशासन ने एहतियातन कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। इन अफवाहों के फैलने से कश्मीर में तनाव की स्थिति बन गई है, जिसके देखते हुए प्रशासन ने पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सैयद अली शाह गिलानी की मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी लेकिन गिलानी के परिवार ने इन अफवाहों को नकार दिया है।

इसी बीच गिलानी के पुत्र नईम गिलानी ने कहा कि उनके पिता बीमार हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान देने के बजाय उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ करें।प्रशासन ने भी लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। पुलिस व अन्य सभी सुरक्षा एजेंसियों को किसी भी अप्रिय घटना से निपटने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से सतर्क रहने को कहा गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कुछ शरारती तत्व जानबूझकर गिलानी की मौत की अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि गिलानी के स्वास्थ्य को लेकर लगातार निगरानी की जा रही है। फिलहाल उनका हालत स्थिर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें