अधिवक्ता को करोना पाए जाने पर हड़कंप पॉजिटिव के संपर्क में आए वकीलों की जांच शुरू..

नानपारा/बहराइच l नानपारा के गुजराती पुरवा निवासी अमर नाथ वर्मा को कोरोना पाजेटिव रिर्पोट आने के बाद अधिवक्ताओं में हड़कंप की स्थित है मालूम हो कि 4 दिन पूर्व अधिवक्ता अमर नाथ वर्मा तहसील आये थे और तहसील में रह कर   कामकाज भी निपटाया था तथा कई अधिवक्ताओं व अन्य के संपर्क में भी आए थे इसी कारण तहसील के अधिवक्ताओं और  अन्य लोगों में डर समाया हुआ है और काफी हड़कंप की स्थिति बनी हुई है उप जिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा ने बताया कि करोना पॉजिटिव  मिलने के बाद अधिवक्ता को चिकित्सालय भेजा गया है  पॉजिटिव पाए गए अधिवक्ता के संपर्क में आने वाले सभी वकीलों का टेस्ट कराया जा रहा है l प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अमवा हुसैनपुर स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर संजय सोलंकी ने बताया कि डॉक्टर  फरा हीम और डॉक्टर  आमान शाहिद की टीम तहसील में पॉजिटिव अधिवक्ता  के संपर्क में  आने वाले संदिग्ध 40 लोगों की जांच सोमवार को की गई है अभी कई अन्य लोग बाकी हैं जिनकी जांच दूसरे दिन जाएगी l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें