IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची हुई जारी

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 14वें सीजन के लिए 18 फरवरी(गुरूवार) को नीलामी कार्यक्रम रखा गया. हमेशा की तरह इस बार भी नीलामी इवेंट में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया गया. साउथ अफ्रीका के क्रिस मॉरिस 16.25 करोड़ के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने जबकि कीवी तेज गेंदबाज काइल जेमिसन अपने पहले ही सीजन में एमएस धोनी और रोहित शर्मा के बराबर 15 करोड़ सैलरी लेंगे.

अन्तराष्ट्रीय क्रिकेटरों के आलावा हर साल कई अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया जाता हैं. आज इस लेख में हम आईपीएल इतिहास के 3 सबसे अधिक कमाई करने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में जानेगे.

3) पवन नेगी- 8.5 करोड़ (2016)

आईपीएल 2016 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने सभी को हैरान करते हुए 8.5 करोड़ रूपए में अनकैप्ड खिलाड़ी पवन नेगी को साइन किया. दरअसल आईपीएल 2015 में नेगी ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था. जिसके कारण दिल्ली ने उन पर दांव खेला था हालाँकि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.;सीजन में नेगी ने 8 मैचों में 100 से कम की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 57 रन बनाए थे, इसके आलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने सिर्फ एक विकेट झटका था. हालाँकि नेगी के लिए अच्छी बात ये रही थी कि उन्हें इस सीजन के बाद भारत के लिए डेब्यू का मौका मिल गया था. 

2) क्रुणाल पांड्या- 8.8 करोड़ (2018)


आईपीएल 2016 में क्रुणाल पांड्या ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते डेब्यू किया था. जिसके बाद अगले दो सीजन में उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से खूब नाम कमाया था. यही कारण हैं कि मुंबई इंडियंस ने सीजन 2018 की नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या पर 8.8 करोड़ खर्च कर दिया थे.

2018 में पांड्या ने 14 मैचों में 145.22 की स्ट्राइक रेट से 228 रन बनाए थे, इसके आलावा उन्होंने 12 खिलाड़ियों को आउट करके पवेलियन भेजा था. इस सीजन के बाद नवम्बर 2018 में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ अन्तराष्ट्रीय टी20 में डेब्यू का मौका मिल गया था.

1) कृष्णप्पा गौथम- 9.25 करोड़ (2021)

ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौथम आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2021 की नीलामी में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ की मोटी रकम देकर ख़रीदा था.

आईपीएल 2020 में ये स्टार खिलाड़ी किंग्स XI पंजाब टीम का हिस्सा था लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे और फिर नीलामी से पहले रिलीज कर दिया गया था

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें