IPL में दो टीमों के लिए 1000+ रन बनाने वाले ये है 7 बल्लेबाज

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) एक ऐसा टूर्नामेंट प्रत्येक सीजन की शुरुआत से पहले खिलाडियों की नीलामी की जाती हैं. यही कारण है कि खिलाडी साल- दर साल टीमें बदलते रहते हैं. आज इस लेख में हम 7 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, जिन्होंने आईपीएल में 2 टीमों के लिए 1000+ रन बनायें हैं.

1) युसूफ पठान- (राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स)

युसूफ पठान ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए डेब्यू किया था और 3 सीजन खेले थे. इस दौरान उन्होंने 43 मैचों की 42 पारियों में 26.60 की औसत और 161.24 की स्ट्राइक रेट से 1011 रन बनाएं हैं, इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 6 अर्द्धशतक लगायें हैं.

राजस्थान रॉयल्स के आलावा पठान के केकेआर के लिए खेले 122 मैचों की 103 पारियों में 30.30 की औसत और 135.94 की स्ट्राइक रेट से 2061 रन बनायें हैं.

2) रॉबिन उथप्पा- (पुणे वारियर्स इंडिया और कोलकाता नाईट राइडर्स)

विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने पुणे वारियर्स इंडिया और कोलकाता नाईट राइडर्स दोनों के लिए 1000+ रन बनायें है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पुणे के लिए 46 मैचों में 4 अर्द्धशतको की मदद से 1103 रन बनायें हैं.

इसके आलावा उन्होंने कोलकाता ने लिए 91 मैचों में 31.53 की औसत और 17 अर्द्धशतको की मदद से 2646 रन बनायें हैं.

3) गौतम गंभीर- (दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स)

पूर्व महान बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए 1000+ रन बनायें हैं. गंभीर ने दिल्ली के लिए खेले 50 मैचों में 27.27 की औसत से 1200 रन बनाये हैं.

इसके आलावा उन्होंने कोलकाता के लिए भी 122 मैचों में 31.26 की औसत और 30 अर्द्धशतको की मदद से 3345 रन बनायें हैं.

4) जैक्स कैलिस- (कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज जैक्स कैलिस भी इस सूची में शामिल हैं. कैलिस ने केकेआर और आरसीबी टीम के लिए आईपीएल में 1000+ रन बनायें हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने केकेआर के लिए 70 मैचों में 1603 रन बनायें हैं.

इसके आलावा उन्होंने आरसीबी के लिए 46 मैचों में 33.44 की औसत और 113.17 की स्ट्राइक रेट से 1271 रन बनायें हैं.

5) रोहित शर्मा- (डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस)

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2008 में डेक्कन चार्जर्स की ओर खेलते हुए डेब्यू किया था और 47 मैचों में 30.47 की औसत और 130.37 की स्ट्राइक रेट से 1219 रन बनायें हैं.

इसके आलावा रोहित ने अब तक मुंबई इंडियंस के लिए 145 मैचों में 32.10 की औसत और 130.91 की स्ट्राइक रेट से 3820 रन बनायें हैं.

6) डेविड वार्नर- (दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद)

ऑस्ट्रेलिया के खब्बू बल्लेबाज डेविड वार्नर ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए डेब्यू किया था और 57 मैचों में 28.54 की औसत और 132.84 की स्ट्राइक रेट से 1456 रन बनायें.

वर्तमान में वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं और अब तक 72 मैचों में 54.61 की शानदार औसत और 146.75 की स्ट्राइक रेट से 3277 रन बनायें हैं.

7) शेन वॉटसन- (राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स)

शेन वॉटसन ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स की ओर खेलते हुए डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने राजस्थान के लिए खेले 84 मैचों में 35.85 की औसत और 140.16 की स्ट्राइक रेट से 2474 रन बनायें हैं.

वर्तमान में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और 35 मैचों में 29.52 की औसत और 123.46 की स्ट्राइक रेट से 1004 रन बना चुके हैं

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें