IPL में सबसे कम उम्र में 100 विकेट लेने वाले टॉप 5 भारतीय गेंदबाज

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) भारत के युवा खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित हुआ हैं. ये एक ऐसा मंच हैं जिस पर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाकर नाम और पैसा दोनों कमा सकता हैं. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन आश्विन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल की ही देन हैं.

आज इस लेख में हम 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेगें, जिन्होंने सबसे कम उम्र में 100 आईपीएल विकेट अपने नाम की हैं.

5) युजवेंद्र चहल- 28 साल 285 दिन 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनर युजवेंद्र चहल इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं. चहल ने अब तक आईपीएल में खेले 95 मैचों में 22.53 की औसत से 116 विकेट अपने नाम की हैं.


चहल ने 2019 सीजन में 28 साल और 285 दिन की उम्र में 100 आईपीएल विकेट लेने का कारनामा किया था.

4) संदीप शर्मा- 27 साल और 159 दिन

सनराइजर्स हैदराबाद के स्विंग गेंदबाज संदीप शर्मा ने मौजूदा आईपीएल में 100 विकेट पुरे किये थे. संदीप ने 88 आईपीएल मैचों में 24.67 की औसत और 7.77 की इकॉनोमिक दर से 103 विकेट झटके हैं.

संदीप ने आईपीएल में 27 साल और 158 दिन की उम्र में 100 आईपीएल पुरे करने का कारनामा किया था.

3) जसप्रीत बुमराह- 26 साल 327 दिन

मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सूची में शामिल सबसे नए नाम हैं. बुमराह ने 89 आईपीएल मैचों में 25.20 की औसत से 102 विकेट हासिल किये हैं.

बुमराह ने सिर्फ 26 साल और 327 दिन की उम्र में 100 आईपीएल विकेट लेने का कारनामा किया था.

2) भुवनेश्वर कुमार- 26 साल और 133 दिन

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. भुवि ने आईपीएल के 121 मैचों में 23.92 की औसत और 7.24 की इकॉनोमिक दर से 136 विकेट हासिल किये हैं.

भुवनेश्वर ने 2017 में महज 26 साल और 133 दिन की उम्र में आईपीएल में 100 विकेट पूरे की उपलब्धि हासिल की हैं.

1) पियूष चावला- 26 साल और 117 दिन

आईपीएल के अंडररेटेड स्पिनर पियूष चावला आईपीएल में सबसे कम उम्र में 100 आईपीएल विकेट पुरे करने वाले इंडियन खिलाड़ी हैं. आईपीएल में 150+ विकेट लेने वाले चावला ने 2015 में सिर्फ 26 साल और 117 दिन की उम्र में 100 विकेट पूरी की थी.  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें