IPL 2020 की पैसा बर्बाद प्लेइंग XI

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2020 एक यादगार सीजन रहा हैं, कोरोना महामारी के कारण आईपीएल इतिहास में पहली सितम्बर में शुरू हुआ. यहाँ तक ये सीजन भारत की जगह यूएई में इसकी मेजबानी की गयी.

सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन का सभी का दिल जीता लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जो नाम बड़े और दर्शन छोटे सबित हुए. आज इस लेख में ऐसे खिलाड़ियों की प्लेइंग XI जानेगे, जिन्होंने अपनी आईपीएल मालिकों का पैदा बर्बाद किया.

ओपनर- ग्लेन मैक्सवेल(10.5 करोड़) और करुण नायर(5.6 करोड़)

Glenn Maxwell Fires Warning At Bowlers Ahead Of IPL 2020 In UAE


पैसा बर्बाद प्लेइंग इलेवन में किंग्स इलेवन पंजाब के दो खिलाड़ियों को बतौर ओपनर चुना गया था. मैक्सवेल पर टीम ने 10.5 करोड़ करोड़ किये थे लेकिन उन्होंने 13 मैचों में 101.88 की खराब स्ट्राइक और 15.42 की औसत से सिर्फ 108 रन बनाए. उनके साथी ख़िलाड़ी 5.6 करोड़ के करुण नायर ने उन्होंने सीजन के 4 मैचों में सिर्फ 16 रन बनाए.

मध्यक्रम- स्टीव स्मिथ(12.5 करोड़), शिमरोन हेटमायर(7.75 करोड़) और केदार जाधव(7.8 करोड़)

IPL 2020: CSK's Kedar Jadhav Gets Unwanted Record after Slow Innings  Against KKR


इस टीम में नंबर 3 पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ हैं, इस खिलाड़ी ने सीजन में खेले 14 मैचों में 25.91 की औसत से सिर्फ 311 रन बनाए जबकि नंबर 4 पर 7.75 करोड़ के दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले शिमरोन हेटमायर हैं, उन्होने ने सीजन में बेहद निराश किया और 12 मैचों में सिर्फ 185 रन ही बनाए.

 नंबर 5 सीजन के सबसे बड़े फ्लॉप केदार जाधव हैं, इस 7.8 करोड़ के इस अनुभवी खिलाड़ी ने सीजन में खेले 8 मैचों में 20.66 की औसत और 93.93 की बेहद खराब स्ट्राइक रेट से सिर्फ 62 रन बनायें.

विकेटकीपर और ऑलराउंडर – एमएस धोनी(15 करोड़) और आंद्रे रसेल(8.5 करोड़)

IPL 2020: MS Dhoni returns with a changed, muscular appearance | Cricket  News – India TV


आईपीएल इतिहास में ये पहला मौका हैं जब चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ का सफर तय नहीं किया हैं, जिसका प्रमुख कारण एमएस धोनी का खराब प्रदर्शन है. धोनी ने सीजन में खेले 14 मैचों में 116.27 की स्ट्राइक रेट और 25 की औसत से सिर्फ 200 रन बनायें.

इस टीम में ऑलराउंडर के लिए आंद्रे रसेल हैं, जिन्हें 8.5 करोड़ की फीस मिली थी लेकिन सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद फीका रहा था. इस स्टार खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों से अपनी आईपीएल टीम को निराश किया.

गेंदबाज- कुलदीप यादव(5.8 करोड़), पियूष चावला(6.75), अंकित राजपूत(3 करोड़) और शेल्डन कॉटरेल(8.5 करोड़)

IPL 2020:Kuldeep Yadav at top of his game, says Kolkata Knight Riders  mentor David Hussey | Cricket News – India TV


आईपीएल 2020 में दो स्पिनर जैसे रहे, जिनसे यूएई की विकेट पर काफी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन उनका प्रदर्शन ऐसा रहा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से ही बाहर कर दिया गया. ये दो स्पिनर कोलकाता नाईट राइडर्स के कुलदीप यादव और चेन्नई सुपर किंग्स के पियूष चावला हैं. यादव ने सीजन में खेले 5 मैचों में एक विकेट लिया जबकि चावला को 7 मैचों में सिर्फ 6 विकेट मिल पाए.

IPL 2020 | I have bounced back, Kings XI Punjab will be back too: Sheldon  Cottrell | Cricket News – India TV


तेज गेंदबाजी के लिए राजस्थान रॉयल्स के 3 करोड़ी अंकित राजपूत हैं, लम्बे कद ये एक खिलाड़ी ने 6 मैचों में सिर्फ 2 विकेट लिए. जबकि दूसरे पेसर शेल्डन कॉटरेल हैं. नीलामी में इस खिलाड़ी पर 8.5 करोड़ खर्च किये गए थे लेकिन उन्होंने इस गेंदबाज ने 6 मैचों में सिर्फ 6 विकेट लिये.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें