IPL 2020: धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने जारी किया शेड्यूल, इस टीम से होगा पहला मुकाबला

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी 1 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़ेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं। बताया जा रहा है कि धोनी टीम से जुड़ने के बाद कुछ हफ्ते ट्रेनिंग करेंगे और 4-5 दिन का ब्रेक लेने के बाद एक बार फिर IPL शुरू होने से ठीक पहले टीम से जुड़ जाएंगे। सूत्रों के हवाले से ये बात कही जा रही है। बता दें कि 29 मार्च को मुंबई से आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच खेला जाएगा।

पहली बार CSK से इतना जल्दी जुडेंगे धोनी

जब धोनी CSK से जुडेंगे तो यह पहली बार होगा जब वह आईपीएल की तैयारी के लिए इतना पहले पहुंचेंगे। बीते वर्षों में, वह हमेशा टीम इंडिया में शामिल होने के चलते टूर्नामेंट की शुरुआत से ठीक पहले CSK से जुड़ते थे। इस बार, टीम से जल्दी से जुड़ने के कारण वह नए खिलाड़ियों से अच्छी तरह से परिचित हो सकेंगे और कुछ ऑफ-फील्ड गतिविधियों में भी शामिल हो सकेंगे।

छह महीने से ज्यादा समय से क्रिकेट से दूर

छह महीने से अधिक समय तक खेल से दूर रहने और हाल ही में झारखंड टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू करने के बाद, यह देखना भी दिलचस्प होगा कि वह बल्ले के साथ किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। 38 साल की उम्र में, विशेष रूप से बल्लेबाजी करते समय उनके रिफ्लैक्स थोड़े धीमे हो गए हैं। लेकिन खेल से ब्रेक ने शायद उन्हें अपनी बैटरी रिफ्रैश करने और अधिक स्वतंत्रता के साथ खेलने में मदद की।

रैना और रायडू भी होंगे ट्रेनिंग में शामिल

धोनी मार्च के पहले सप्ताह में सुरेश रैना और अंबाती रायडू के साथ ट्रेनिंग में शामिल होंगे। रैना और रायडू पिछले तीन हफ्तों से यहां ट्रेनिंग कर रहे थे। ट्रेनिंग के बाद अब वह कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं और फिर 2 मार्च को टीम में शामिल होंगे। उस समय टीम के कुछ अन्य खिलाड़ी जो उपलब्ध रहेंगे, वो भी टीम में शामिल होंगे। सूत्र बताते हैं कि ऑफिशियल कैंप 10 मार्च से शुरू होगा।

धोनी की झलक पाने उमड़ेगी भीड़

सीएसके ने पिछले कुछ वर्षों में चेपॉक में अपने अभ्यास सत्र के लिए 10,000 से ज्यादा के क्राउड को अट्रैक्ट किया है। धोनी अपने करियर के अंतिम दौर में हैं और हाल ही में वह काफी कम पब्लिक इवेंट्स में दिखाई दिए हैं। ऐसे यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि बीते वर्षों की तरह उनके प्रशंसक उनकी झलक पाने के लिए स्टेडियम में इकट्ठा होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें