कोरोनावायरस के बीच आईपीएल: UAE रवानगी से पहले CSK खिलाड़ियों का कराएगा कोरोन टेस्‍ट

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तारीख घोषित होने और गाइडलाइन आने के बाद आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों ने प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है। फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स ने तय किया है कि यूएई रवाना होने से पूर्व सभी प्लेयर कोरोना टेस्ट कराकर चेन्नई में इकट्ठा होंगे।

उसके बाद 48 घंटे के अंदर प्लेयर्स और स्टाफ यूएई के लिए रवाना हो जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की गवर्निंग काउंसिल ने रविवार को हुई बैठक में आईपीएल को 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में कराने का फैसला लिया है। पहला मैच धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस के बीच हो सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा, “धोनी और टीम के बाकी खिलाड़ी अपने टेस्ट कराकर ही चेन्नई में इकट्ठा होंगे और फिर हम अगले 48 घंटों में उड़ान भरने की कोशिश करेंगे।” अधिकारी ने कहा, “हम सरकार की तरफ से सभी तरह की मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं, एक बार जब वो मिल जाएगी तो हम वीजा की प्रक्रिया शुरू कर देंगे।”

20 अगस्त के बाद ही आईपीएल टीमें यूएई जा सकेंगी

चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे पहले यूएई जाने की उम्मीद है। लेकिन, गवर्निंग काउंसिल ने साफ कर दिया है कि टीमें 20 अगस्त के बाद ही यूएई जा सकेंगी। चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारी ने कहा कि प्रोटोकॉल तोड़ने का सवाल ही नहीं है। फिर भी सुपर किंग्स सबसे पहले यूएई जाने की कोशिश करेगी।

टीम का ट्रेनिंग कैंप भारत में लगाने पर नहीं हुआ है अभी फैसला

अधिकारी ने बताया कि गवर्निंग काउंसिल की ओर से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) पर चर्चा होने बाद ही टीम के आगे का प्लान तैयार किया जाएगा। गवर्निंग काउंसिल के अधिकारियों के साथ इसी हफ्ते एसओपी पर चर्चा होगी। इसके बाद ही हम उसके मुताबिक काम करेंगे।

बैठक में ही टीम का कैंप लगाने पर भी चर्चा होगी। बैठक से मंजूरी मिलने के बाद ही कैंप को लगाने को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा। भारत में कैम्प लगाने की संभावना हालांकि कम है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें