जम्मू कश्मीर: बारामुला से जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तार

बारामुला से पुलिस ने रविवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आतंकी से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया है। पुलिस ने आतंकी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जम्मू-कश्मीर से केंद्र द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से आतंकी बौखलाए हुए हैं, जिसके चलते वह एक बड़े हमले की ताक में है। कश्मीर में केंद्र सरकार शांति व्यवस्था और विकास के लिए तेजी से काम कर रही है लेकिन आतंकी बार-बार सरकार की मेहनत पर पानी फेरने वाला काम रहे हैं। राज्य में 24 अक्टूबर को बीडीसी चुनाव होने वाले हैं।

आतंकी नहीं चाहते कि ये चुनाव हों। इन सबके बीच शनिवार रात को आतंकियों ने अनंतनाग में एक पंच को उसके घर में घुसकर उस पर गोलियां चलाई थीं। इससे पहले अनंतनाग में ही शनिवार की सुबह आतंकियों ने जिला उपायुक्त कार्यालय पर ग्रेनेड फेंक दिया था। इस ग्रेनेड हमले में 10 लोग घायल हुए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें