जम्मू-कश्मीर: औरंगजेब के बाद कांस्टेबल को आतंकियों के किया अगवा, फिर कर दी हत्या 

कॉन्स्टेबल जावेद अहमद डार का शव शुक्रवार को कुलगाम के परिवान से बरामद हुआ है. उनके शव पर गोलियों के निशाने मिले हैं

जम्मू-कश्मीर के शोपियां से अगवा किए गए पुलिस कॉन्स्टेबल जावेद अहमद डार की आतंकवादियों ने हत्या कर दी है. जावेद अहमद डार का शव आज यानी शुक्रवार को कुलगाम के परिवान से बरामद हुआ है. उनके शव पर गोलियों के निशान पाए गए हैं.

27 साल के डार को गुरुवार शाम को अज्ञात बंदूकधारियों ने उस समय अगवा कर लिया था जब वो अपने घर के पास वाली मेडिकल स्टोर से दवाई लेने गए थे.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डार की ताक में बैठे आतंकी अपनी कार में उनके घर वेहिल चटवाटन के पास करीब गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे से घूम रहे थे.

डार पूर्व सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस शालिंदर मिश्रा के पर्सनल सिक्युरिटी अफसर (पीएसओ) थे.

घाटी में एक महीने के अंदर यह दूसरी बार है, जब आतंकवादियों ने किसी जवान को अपना निशाना बनाया है. इससे पहले 14 जून को आतंकियों ने कॉन्स्टेबल औरंगजेब को अगवा कर यातना देने के बाद उसकी हत्या कर दी थी. सेना के 44 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब ईद की छुट्टियां मनाने अपने घर जा रहे जब आतंकवादियों ने उनका अपहरण कर लिया था.

(भाषा से इनपुट)

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें