गलवान पर खुलकर भारत के साथ आया जापान, चीन को लेकर कही ऐसी बात

भारत चीन सीमा पर जारी तनातनी के बीच जापान ने शुक्रवार को शांतिपूर्ण समझौते की उम्मीद जताई है, इसके साथ ही जापान ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर यथास्थिति बदलाव के लिये किये जा रहे प्रयास का वो विरोध करता है, आपको बता दें कि पिछले महीने गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें बीस भारतीय जवान शहीद हो गये, इस पूरे मामले की जानकारी नई दिल्ली ने जापान को दी है, भारत ने कहा कि चीनी सैनिक सीमा पर मौजूदा हालातों में एकतरफा बदलाव की कोशिश कर रहे हैं।

जापान राजदूत का ट्वीट
जापान के राजदूत सातोषी सुजुकी ने शुक्रवार को ट्वीट कर जानकारी दी, कि विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला से अच्छी बातचीत हुई, एलएसी पर जारी हालात के बारे में उन्होने जो ब्रीफिंग दी, वो सराहनीय है, साथ ही भारत सरकार द्वारा शांति समझौते के लिये अपनाई गई नीति भी बेहतर है, जापान ने उम्मीद जताई है कि वार्ता से शांतिपूर्ण समाधान होगा, उन्होने ट्वीट में ये भी लिखा कि यथास्थिति में बदलाव के लिये एकतरफा प्रयासों की भी जापान निंदा करता है।

तनाव जारी है
आपको बता दें कि एलएसी पर मई महीने से ही तनाव जारी है, चीन और भारतीय सेना कई बार आपस में भिड़ चुके हैं, दोनों देशों के बीच ये तनाव पिछले महीने 15 जून को उस समय बढ गई, जब हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गये, हालांकि इस झड़प में चीन की ओर से भी 43 जवान हताहत हुए थे, इस तनाव को कम करने के लिये पिछले महीने से दोनों देशों के बीच कई बार बैठक हो चुकी है।

चीन-जापान में भी विवाद
आपको बता दें कि चीन और जापान भी पड़ोसी है, दोनों के बीच पूर्व चीन सागर में स्थित द्वीपों को लेकर विवाद है, दोनों देशों की ओर से इस द्वीपों पर दावा किया जाता रहा है, हालांकि ये द्वीप 1972 के जापान के हाथ में है, लेकिन बीच-बीच में चीन यहां भी कब्जा करने की कोशिश करता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें