Jio ने अपने ग्राहकों के लिए टैरिफ महंगे होने से पहले उतारा 336 दिनों की वैधता वाला नया प्लान

3 दिसंबर से सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स की दरें बढ़ा दी हैं। सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज पैक्स की दरों में 43 फीसद तक की बढ़ोत्तरी की है। रिलायंस जियो के नए टैरिफ प्लान 6 दिसंबर से लागू होंगे। टैरिफ प्लान में इजाफे से पहले Jio ने अपने उपभोक्ताओं को बेस्ट प्राइस प्लान दे रही है, जिसे यूजर्स अगले तीन दिनों तक ही प्राप्त कर सकते हैं। 6 दिसंबर से जियो अपनी सेवा दर में वृद्धि कर रही है। पिछले हफ्ते के अंत में जियो ने अपने मोबाइल टैरिफ दर में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो 6 दिसंबर से लागू होंगी। जियो द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज में कहा गया है कि कंपनी के नए प्लान की कीमतें 40 फीसदी तक ज्यादा होंगी।

टैरिफ हाइक के साथ ही जियो अपने यूजर्स को रिचार्ज स्टॉक करने की सुविधा प्रदान कर रही है। यानी जियो के उपभोक्ता 444 रुपये के रिचार्ज का स्टॉक तैयार कर सकते हैं, जिससे वह भविष्य में मौजूदा दर पर ही सेवा प्राप्त करते रहेंगे। जियो के 444 रुपये के रिचार्ज प्लान की वैधता 84 दिनों की है और कंपनी चार प्लान को पहले ही रिचार्ज कर स्टॉक में रखने की सुविधा दे रही है।

इससे यूजर्स को कम कीमत पर ज्यादा दिनों तक सेवा मिलती रहेगी। कंपनी ने एक तस्वीर ट्वीट कर और जियो एप के जरिए इसकी जानकारी दी है। जिसमें उपभोक्ताओं को 444 रुपये के 4 प्लान स्टॉक करने का ऑफर दिया गया है। इससे यूजर्स को 336 दिनों तक इसी दर पर सुविधा मिलती रहेगी। ये प्लान मौजूदा प्लान के खत्म होने पर ही एक्टिवेट होंगे।

गौरतलब है कि जियो ने हाल में ही ऑल इन वन प्लान जारी किए हैं। इनमें से ही एक कंपनी का 444 रुपये का रिचार्ज प्लान है। जियो
ने कुछ वक्त पहले ही अपने यूजर्स पर 6 पैसे प्रति मिनट की आईयूसी कॉलिंग दर लगाई है।

जियो यूजर्स को नॉन जियो नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट का भुगतान करना होगा। 444 रुपये के प्लान में यूजर्स को 168 जीबी मोबाइल डेटा मिलता है, जिसमें यूजर्स को हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में उपभोक्ताओं को 1000 नॉन जियो कॉलिंग मिनट्स मिलेंगे और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलेंगे। इसके अतिरिक्त जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता रहेगा।

क्या है नया प्लान
Reliance Jio के इस नए प्लान के लिए आपको 1,776 रुपये खर्च करने होंगे (मतलब 444 रुपये). 444 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिनों की है, इस हिसाब से जियो के इस नए प्लान की वैधता 336 दिनों (84 x 4) की होगी.

क्या मिलेगा इस प्लान में

इस प्लान में यूज़र को अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉल, अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए कुल 4,000 मिनट्स, प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, हर रोज 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का एक्सेस मिलता है. यहां ये बता दें कि एयरटेल, आईडिया और वोडाफोन ने तीन दिसंबर से अपने प्लान टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं, जबकि Reliance Jio के नए टैरिफ प्लान छह दिंसबर से लागू हो जाएंगे.

नए टैरिफ में बढ़ा हुआ रेट क्या होगा

जियो के 28 दिन वाले प्लान के लिए पहले 149 रुपये लगते थे लेकिन अब इसी प्लान के लिए ग्राहकों को 198 रुपये देना होगा. इसी तरीके से 84 दिनों के लिए जियो का प्लान पहले 399 का आता था लेकिन अब 448 रुपये में ये प्लान आएगा. वहीं 365 दिनों के प्लान के लिए जियो 1699 रुपये लेता है और इस प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें