JLL City Momentum Index के मुताबिक पुणे 12वें कोलकाता 16वें और मुंबई है 20वें स्थान पर….

हैदराबाद को दुनिया के सबसे dynamic यानी गतिशील शहरों की सूची में पहला स्थान मिला है। हैदराबाद को सामाजिक-आर्थिक और कॉमर्शियल रीयल एस्टेट जैसे कई मापदंड पर दुनिया के किसी भी अन्य शहर के मुकाबले बेहतर अंक मिले हैं। ग्लोबल प्रोपर्टी कंसल्टेंट जेएलएल इंडिया की इस सूची में बेंगलुरु का नाम दूसरे स्थान पर है। जेएलएल के मुताबिक आर्थिक सुस्ती के बावजूद दुनिया के 20 डायनेमिक शहरों की सूची में भारत के सात शहरों को जगह मिली है। राष्ट्रीय राजधानी इस सूची में छठे पायदान पर है। वहीं, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पांचवें स्थान पर है।

JLL ‘City Momentum Index’ के मुताबिक पुणे 12वें, कोलकाता 16वें और मुंबई 20वें स्थान पर है। जेएलएल ने यह सूची बनाते समय दुनियाभर के शहरों के सामाजिक-आर्थिक एवं वाणिज्यिक परिसंपत्तियों एवं रीयल एस्टेट मार्केट को ध्यान में रखा है।

JLL ने एक रिपोर्ट में कहा है, ”130 शहरों की सूची में हैदराबाद को विश्व का सबसे डायनेमिक शहर आंका गया है।” रिपोर्ट में कहा गया है कि हैदराबाद को GDP Growth, खुदरा बिक्री और हवाई यात्रियों की बढ़ोत्तरी जैसे प्रमुख आर्थिक संकेतकों पर दुनियाभर में सबसे अधिक अंक मिले हैं।

पिछले साल की सूची देखी जाए तो हैदराबाद ने एक पायदान की छलांग लगाई है। पिछले साल वह दूसरे स्थान पर था और बेंगलुरु टॉप पर रहा था।

जेएलएल इंडिया के सीईओ और कंट्री हेड रमेश नायर ने कहा, ”दुनियाभर के निवेशक भारत के सबसे तेजी से विकसित हो रहे शहरों में बहुत जबरदस्त दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर और नीतिगत मोर्चों पर सरकार की ओर से किए गए सुधारों का फायदा दिखने लगा है। आर्थिक वृद्धि की रफ्तार धीमी होने के बावजूद इन सुधारात्मक कदमों से बाजार में अधिक पारदर्शिता आई है और इससे रीयल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा मिला है।”

उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के शहरों में कॉमर्शियल रीयल एस्टेट में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें